[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। जिले के माध्यमिक विद्यालय को जल्द ही नए अध्यापक अपना कार्यभार संभालेंगे। नई नियुक्ति के अनुसार छह विषयों के 241 टीजीटी अध्यापकों के दस्तावेज जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ये खंड शिक्षा अधिकारी को अनुमोदन कर स्कूलों में कार्यभार संभालेंगे।
अध्यापकों की कमी से जूझ रहे माध्यमिक विद्यालय में जल्द ही नए अध्यापक अपना कार्यभार संभालेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जिला सिरसा में 241 टीजीटी अध्यापकों की सूची जारी कर नियुक्ति करने के आदेश जारी किए हैं। दस्तावेज जांच नोडल अधिकारी अमित मनहर ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा विभाग में कमेटी की ओर से 241 नवनियुक्त अध्यापकों के दस्तावेजों की जांच का कार्य चल रहा है। बुधवार को 200 टीजीटी अध्यापकों के दस्तावेज की जांच को पूरा कर दिया गया है। शेष 41 टीजीटी अध्यापकों की दस्तावेज की जांच 16 अगस्त को की जाएगी।
जिले में 241 टीजीटी भर्ती के बाद भी करीब 300 से अधिक पद पड़े रिक्त
माध्यमिक स्कूलों में 241 नई टीजीटी की भर्ती के बाद भी 300 से अधिक टीजीटी पद रिक्त पड़े हैं। स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर जिले के कई स्कूलों के बाहर प्रदर्शन किया जा चुका है। अध्यापकों की कमी के कारण ही अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए निजी स्कूलों का रुख कर रहे हैं।
इन विषय पर हुई है टीजीटी की नियुक्ति
टीजीटी पंजाबी 24
टीजीटी अंग्रेजी 91
टीजीटी विज्ञान 82
टीजीटी शारीरिक शिक्षा 15
टीजीटी संस्कृत 28
टीजीटी कला विज्ञान 1
जिन टीजीटी अध्यापकों की दस्तावेज जांच रह गई है। बुधवार को 200 अध्यापकों के दस्तावेजों की जांच की गई। शेष 41 अध्यापकों के दस्तावेजों की जांच अब 16 अगस्त को की जाएंगी। दस्तावेज जांच के बाद ही वह कार्यभार संभाल पाएंगे। -बूटा राम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: 200 टीजीटी अध्यापकों के दस्तावेजों की जांच पूरी, अब स्कूलों में संभालेंगे कार्यभार