{“_id”:”67fff27c5e16dae0ff0b8f61″,”slug”:”two-youths-from-rajasthan-arrested-with-18-kg-poppy-husk-sirsa-news-c-128-1-svns1027-136433-2025-04-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: 18 किलो डोडो चूरा पोस्त के साथ राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 16 Apr 2025 11:40 PM IST
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। एंटी नारकोटिक्स सेल ने ऐलनाबाद के हुडा सेक्टर से राजस्थान के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 18 किलो 98 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के थेहड़ खोड़ा निवासी प्रवीण सिंह और सुरेवाला निवासी गुरदेव सिंह के रूप में हुई।
सेल प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार को नोहर रोड से होते हुए ढाणी शेरावाली की तरफ जा रही थी। इसी दौरान हुडा सेक्टर के पास दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। दोनों के पास प्लास्टिक के दो कट्टे थे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर प्लास्टिक के कट्टों की तलाशी ली तो 8 किलो 98 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Sirsa News: 18 किलो डोडो चूरा पोस्त के साथ राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार