{“_id”:”679fb79f6c71cd805407b3e5″,”slug”:”identification-of-12-drug-addicts-they-get-intoxicated-with-sticks-and-pills-and-administer-medicine-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132542-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: 12 नशा पीड़ितों की पहचान, चिट्टे व गोलियां से करते हैं नशा, दिलाई दवा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 02 Feb 2025 11:51 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। डबवाली में नशामुक्ति टीम ने गांव अबूबशहर व चट्ठा में 12 नशा पीड़ित की पहचान की। इन सबको रविवार को सरकारी अस्पताल डबवाली में ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनकी काउंसिलिंग की और पांच दिनों की दवाई दी। इसके बाद पुलिस ने सभी नशा पीड़ितों को गांव में ले जाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस ने ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया और सामाजिक, आर्थिक और मानसिक नुकसान के बारे में बताया। पुलिस टीम प्रभारी सुग्रीव सिंह ने बताया कि पीड़ित लोगों में अधिकतर युवा है। ये ज्यादातर चिट्टा व गोलियों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि नशे की लत बीमारी है व इसका इलाज संभव है।
[ad_2]
Sirsa News: 12 नशा पीड़ितों की पहचान, चिट्टे व गोलियां से करते हैं नशा, दिलाई दवा