[ad_1]
शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते शूटर। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
कालांवाली। खेल विभाग की ओर से जिलास्तरीय स्कूली शूटिंग प्रतियोगिता शूटिंग अकेडमी में करवाई गई। प्रतियोगिता में जिलेभर के 90 शूटरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 10 मीटर पिस्टल, 10 मीटर राइफल और ओपन साइट के मुकाबले करवाए गए।
प्रतियोगिता में लड़कियों के अंडर-14 वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में जीडी गोयिन्का स्कूल सिरसा की खाविश प्रथम, द मिलेनियम स्कूल कालांवाली की संजना सोनी द्वितीय और महाराजा अग्रसेन स्कूल सिरसा की वंशिका तृतीय रही। अंडर-17 वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालांवाली की खुशी प्रथम, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की तहजीब ने द्वितीय और जैसमीन कौर तृतीय रही।
लड़कों के अंडर-17 एयर राइफल में एमएचडी स्कूल ओढां के सुरक्षित सिंह मान ने प्रथम, सेंट जेवियर स्कूल सिरसा के नवकीरत सिंह ने द्वितीय और सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा के रितेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 एयर पिस्टल में सेंट जेवियर स्कूल कालांवाली के नवताज सिंह ने प्रथम, एसबीएस स्कूल सिरसा के हार्दिक ने द्वितीय और बीएसएस चोपटा के आरव ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के दौरान डीपीई नेमपाल सिंह, बलविंद्र सिंह, कर्मजीत कौर, परविंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें नशे से दूर रहकर खेलों के प्रति जागरूक किया। कोच की भूमिका संदीप वर्मा व नेशनल शूटर मनजीत कौर ने निभाई। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्कूली शूटिंग प्रतियोगिता हमेशा जिला मुख्यालय पर ही करवाई जाती है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि उपमंडल स्तर पर भी खेल प्रतियोगिता करवाई गई है। प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आंचल के लोगों को भी खेलों के साथ जोड़ना है।
[ad_2]
Sirsa News: 10 मीटर एयर पिस्टल में राजकीय स्कूल कालांवाली की खुशी प्रथम


