in

Sirsa News: हिसार रोड पर किया गया पैचवर्क धंसा, जिम्मेदारी लेने से बचे रहे अधिकारी Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार रोड का धंसा टुकड़ा, यहां कुछ दिन पहले किया गया था पैचवर्क ।   संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। लोक निर्माण विभाग की ओर से हाल ही में दिल्ली पुल के पास हिसार रोड पर किया गया पैचवर्क धंस गया है। इस पर लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारी एक दूसरे की कमी बता रहे हैं। जहां लोक निर्माण विभाग का कहना है कि नगर परिषद की पाइप लीक होने के कारण सड़क धंसी है, वहीं नगर परिषद का दावा है कि उनकी पाइप लाइन ठीक है, किसी अन्य कारण से सड़क धंसी है।

बात चाहे जो भी हो पर पिछले एक सप्ताह से इस गड्ढ़े को नहीं भरा जा सका है। इस कारण यहां हादसों का भय बना है। खासतौर पर रात के समय वाहन चालक इसका शिकार हो सकते हैं।

एक माह पहले नेशनल हाइवे-9 पर दिल्ली पुल के पास लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क पर पैचवर्क किया गया था। करीब 20 फुट लंबा यह पैचवर्क एक सप्ताह पहले धंस गया। अब यहां पर बड़ा गड्ढ़ा बन गया है। विभाग की ओर से इस गड्ढ़े पर मात्र मिट्टी से भरे कुछ कट्टे रखे गए हैं, वह भी फट गए हैं। इस रोड पर प्रतिदिन दिल्ली तक लोग अपने निजी व सरकारी वाहनों से सफर करते हैं। आसपास के गांव फूलकां, बाजेकां, सिकंदरपुर के लोग दो पहिया वाहनों से आवगमन करते हैं। इस गड्ढे के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। दूसरी ओर शहर में हुडा चौक के पास भी पैचवर्क उखड़ गया है। हालांकि यह गड्ढ़े सड़क के साइड में हैं, लेकिन ओवरटेक के दौरान हादसों का खतरा है।

नगर परिषद की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण यह सड़क धंसी थी। इस पर नगर परिषद से सड़क निर्माण करने की मांग की गई थी, लेकिन नगर परिषद पाइप लीकेज की बात को नहीं मान रहा है। एक-दो दिन में लोक निर्माण विभाग की ओर से इस पैच को ठीक कर दिया जाएगा। – संजय सभ्रवाल, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग।

नगर परिषद की ओर से बिछाई गई पाइप लाइन बिल्कुल ठीक है। सड़क के धंसने का कोई और कारण हो सकता है। इसमें नगर परिषद की कोई गलती नहीं है। – प्रवीन शर्मा, जेई, नगर परिषद

[ad_2]
Sirsa News: हिसार रोड पर किया गया पैचवर्क धंसा, जिम्मेदारी लेने से बचे रहे अधिकारी

War-battered Gaza faces uphill battle against polio Today World News

War-battered Gaza faces uphill battle against polio Today World News

भ्रम न फैलाएं दुष्यंत, जजपा के साथ गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं : डॉ. संदीप  Latest Haryana News

भ्रम न फैलाएं दुष्यंत, जजपा के साथ गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं : डॉ. संदीप Latest Haryana News