{“_id”:”6786adbfe9f9665fab0a9661″,”slug”:”water-accumulated-on-the-highway-six-vehicles-collided-due-to-failure-of-brakes-6-people-including-2-children-injured-sirsa-news-c-128-1-sir1002-131521-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: हाईवे पर जमा पानी, ब्रेक नहीं लगने से भिड़े छह वाहन, 2 बच्चों सहित 6 लोग घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे के बाद पानी की निकासी के लिए लगी जेसीबी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
ओढां। शनिवार रात्रि हुई बारिश के बाद से नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव मिठड़ी के पास जमा पानी दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। सोमवार रात्रि एक साथ 6 वाहन आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में 2 मासूम बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टरों से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया। ग्रामीणों ने खुईयां मलकाना टोल प्लाजा के अधिकारियों के खिलाफ रोष किया। मंगलवार सुबह एनएचएआई हिसार से एक अधिकारी मौके पर पहुंचा। इसके बाद एक जेसीबी लगाकर हाईवे से पानी की निकासी का कार्य शुरू करवाया गया।
ग्रामीण हरदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, सुखराज सिंह, देवेन्द्र सिंह, अमृतपाल सिंह व गुरमेल सिंह आदि ने बताया कि उनके गांव में हाईवे की एक साइड पर बारिश का पानी जमा होता है। इसके चलते अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। सोमवार रात्रि डबवाली की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो जब कट से मलिकपुरा की तरफ मुड़ने लगी। इस दौरान पीछे से आ रही कार के हाईवे पर जमा पानी की वजह ब्रेक न लगे और वह स्कॉर्पियो से टकरा गई। इसके स्कॉर्पियो पलट गई और उसमें सवार 4 लोग अंदर फंस गए। ग्रामीणों ने इन्हें बाहर निकाला। चारों को मामूली चोटें आईं। कार में गांव ओढां निवासी दो पुरुष, एक महिला व एक बच्चा सवार था। हादसे में महिला व बच्चे को चोटें आईं।
इस दुर्घटना के बाद डबवाली की तरफ आ रही किन्नू से भरी 2 पिकअप भी एक-दूसरे टकरा गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान ओढां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मंगलवार सुबह भी एक कार धुंध के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहन से जा टकराई।
:::::::::::::::::::::::::
नहीं पहुंची टोल प्लाजा से हाइड्रोलिक मशीन, ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों से हटाए वाहन
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटाने के लिए ग्रामीण नजदीक स्थित खुईयां मलकाना टोल प्लाजा पर बार-बार संपर्क करते रहे, लेकिन किसी कर्मचारी ने न ही तो संतुष्टिजनक जवाब दिया और न ही हाइड्रोलिक मशीन भेजी। इसके बाद पुलिस व ग्रामीण खुईयां टोल प्लाजा पर गए। ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें टोल प्लाजा पर पहले तो कहा गया कि हाइड्रोलिक मशीन का ड्राइवर नहीं है और फिर उतर दिया गया कि तेल नहीं है। अन्य कोई दुर्घटना न हो इसके लिए ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टरों से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटाया। मंगलवार दोपहर एनएचएआई से हिसार से एक अधिकारी मौके पर पहुंचा। इसके बाद भावदीन टोल प्लाजा से एक जेसीबी मौके पर भेजी गई। इसके बाद हाईवे पर एकत्रित पानी की निकासी जोहड़ में की गई।
:
हादसे के बाद पानी की निकासी के लिए लगी जेसीबी। संवाद
[ad_2]
Sirsa News: हाईवे पर जमा पानी, ब्रेक नहीं लगने से भिड़े छह वाहन, 2 बच्चों सहित 6 लोग घायल