[ad_1]
कालावाली में सीसीटीवी में कैद लूट के आरोपी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
कालांवाली(सिरसा)। शहर के पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड पर हथियारों से लैस तीन बदमाश बैंक मित्र संचालक से स्कूटी व 6.40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाश गांव कालांवाली के पंचायत घर में पहुंचे स्कूटी छोड़कर चले गए। सूचना मिलते ही कालांवाली डीएसपी क्राइम ब्रांच राजीव कुमार, कालांवाली थाना प्रभारी विक्रमजीत, डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में भय बना हुआ है।
पुलिस को पीड़ित हरबंस ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के पास पुरानी मंडी में पीएनबी मित्र बैंक का संचालन करता है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह पंजाब नेशनल बैंक में 6.40 लाख रुपये जमा करवाने के लिए स्कूटी पर जा रहा था। जब वह फाटक पार करके पप्पी बागड़ी की दुकान के सामने पहुंचा, तब दो बाइकों पर सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। तीनों बदमाश हथियारों से लैस थे और उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए नकदी सहित स्कूटी लूटकर पंजाब बस स्टैंड की तरफ फरार हो गए। उसने बचाव के लिए शोर मचाया, लेकिन बदमाश भाग गए। इसके बाद उन्होंने कालांवाली पुलिस को सूचना दी।
वारदात के बाद बदमाश गांव कालांवाली के पंचायत घर में पहुंचे। यहां पर बदमाशों ने स्कूटी से कैश निकाला और स्कूटी वहीं छोड़कर फरार हो गए। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कालांवाली पुलिस ने पंचायत घर में पहुंच स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दिनदहाड़े वारदात से व्यापारियों में भय का माहौल
शहर के सबसे व्यस्त बाजार में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। व्यापारियों ने बताया कि यह काम नशेड़ियों का हो सकता है। इससे अन्य व्यापारी भी अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में नाकेबंदी कर दी है।
कोट्स
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -विक्रमजीत, थाना प्रभारी कालांवाली।
[ad_2]
Sirsa News: हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने बैंक मित्र संचालक से 6.40 लाख रुपये लूटे