{“_id”:”6781f8ca14b13ed02002687f”,”slug”:”thieves-took-away-jewelery-and-cash-after-switching-off-the-street-light-and-broke-the-lock-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131315-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: स्ट्रीट लाइट बंद कर तोड़ा ताला, जेवरात व नकदी ले गए चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चोरों द्वारा तोड़ी गई अलमारी दिखाती महिला
सिरसा। शहर के कंगनपुर रोड स्थित भारत नगर में एक बंद मकान को चोरों ने शातिर तरीके से निशाना बनाया। चोर सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट को बंद कर मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे और जेवरात व नकदी चुराकर भाग गए। लेकिन वह गली में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गए। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर मकान मालिकन के बयानों के आधार पर तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
वहीं, भारत नगर के लोगों और मकान मालकिन का मानना है कि क्षेत्र में नशा करने वाले युवक बड़ी संख्या में हैं। वे रेकी कर रात के समय में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। उनके घर पर हुई चोरी भी नशा करने वाले युवकों ने ही की होगी।
रात के ढाई बजे घर में घुसे चोर
भारत नगर में बंद मकान में चोरों ने वीरवार रात को ढाई बजे सबसे पहले दोनों स्ट्रीट लाइट बंद किया। एक युवक गली के कोने पर खड़ा होकर निगरानी करता रहा। दो युवकों ने गेट का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। मकान से चोर नकदी से भरा पर्स व अन्य सामान लेकर भाग गए। लोगों ने बताया कि चोर कुछ दूरी पर बन रहे एक मकान में पर्स से नकदी निकालकर दस्तावेज से भरा पर्स फेंककर फरार हो गए। जब संबंधित व्यक्ति ने अपने निर्माणाधीन मकान में पर्स देखा और दस्तावेजों के आधार पर लौटाने के लिए पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। वहीं, कॉलोनी के लोगों ने बताया कि भारत नगर में दो दिन पहले भी चोरी हुई थी। पुलिस प्रशासन से मांग है कि कॉलोनी में गश्त बढ़ाई जाए और नशा करने वाले युवकों पर सख्त कार्रवाई हो।
बच्चों की छुट्टियों पर मायके गई थी महिला
जानकारी के अनुसार मकान मालिकन अनुराधा ने बताया कि बच्चों की छुट्टियां चल रही थीं। इसलिए वह शहर में रहने वाले अपने माता-पिता के पास चली गई। आज सुबह पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। जब आकर देखा तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे का गेट का कुंडा और अलमारी का लॉक रॉड से तोड़ा हुआ था। जब अलमारी व अन्य सामान की छानबीन की तो पता चला कि चोर 15 हजार की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। उन्होंने बताया कि उनके पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर पर दोनों बच्चों के साथ वह अकेली ही रहती है। सीसीटीवी में चोर कैद हुए है। भारत नगर एरिया में युवक नशा करते हैं और इस तरह की चोरियों को अंजाम देते हैं।
10जेएनडी29: चुनाव जीतने के बाद प्रधान समेत अन्य पदाधिकारी खुशी मनाते हुए। अधिवक्ता– फोटो : रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
#
[ad_2]
Sirsa News: स्ट्रीट लाइट बंद कर तोड़ा ताला, जेवरात व नकदी ले गए चोर