in

Sirsa News: स्कूलस्तरीय बैडमिंटन मुकाबले में अनीता प्रथम, जिया द्वितीय Latest Haryana News

Sirsa News: स्कूलस्तरीय बैडमिंटन मुकाबले में अनीता प्रथम, जिया द्वितीय Latest Haryana News

[ad_1]


संगम स्कूल भरोखां में विद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान मौजूद ​खिलाड़ी व अन्य।

#

सिरसा। संगम स्कूल भरोखां में विद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें इसी विद्यालय के पूर्व छात्र, गोल्ड मेडलिस्ट अजय जाखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान सिंगल्स मुकाबलों में कुमारी अनीता प्रथम तो जिया मक्कड़ द्वितीय स्थान पर रही।

Trending Videos

इस मौके पर अजय जाखड़ ने कहा कि खेल हमें अनुशासन, संघर्ष और जीत की भावना सिखाता है। खेल के माध्यम से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं। मुख्याध्यापक छगन सेठी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने कौशल को विकसित करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करती है। पूर्व छात्र एवं हरियाणा के संचालक रमेश जाखड़ ने कहा कि आज की इस प्रतियोगिता ने स्कूल के छात्रों को खेल के माध्यम से एक दूसरे के साथ जुड़ने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर सज्जन सेठी, कृष्ण ढ़ाका, सतपाल आचार्य, इंद्रजीत जोसन, विनोद पंधू, रोहतास भाम्भू, तुलसी कम्बोज एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम

विभिन्न आयु वर्गों में सिंगल्स मुकाबलों में कुमारी अनिता प्रथम और जिया मक्कड़ द्वितीय रही। डबल्स मुकाबलों में समर व मितेश प्रथम और जस व रोहित द्वितीय रहे। इसी प्रकार निम्न आयु वर्ग में अक्षित व जितेश प्रथम और खुशदीप व कार्तिक द्वितीय रहे। समर व विमन्यु प्रथम, वंश और यश द्वितीय रहे। उच्च आयु वर्ग में हर्षित व वासु प्रथम और गौरव व सौरव द्वितीय रहे। वारिश व पारस प्रथम और युवराज व जतिन द्वितीय रहे। कोमित व आयुष प्रथम और जयदेव व अनंत द्वितीय रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को अजय जाखड़ और छगन सेठी की ओर से मेडल दिए गए।

[ad_2]
Sirsa News: स्कूलस्तरीय बैडमिंटन मुकाबले में अनीता प्रथम, जिया द्वितीय

Mahendragarh-Narnaul News: लोगों की धमकी से दुकानदार आहत, फंदा लगाने का प्रयास  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: लोगों की धमकी से दुकानदार आहत, फंदा लगाने का प्रयास haryanacircle.com

Sirsa News: जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा रोड़ी Latest Haryana News

Sirsa News: जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा रोड़ी Latest Haryana News