“_id”:”67019c3a8b15fa667f04f144″,”slug”:”family-kept-sleeping-jewelery-and-cash-stolen-from-home-sirsa-news-c-128-1-sir1002-126768-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सोता रहा परिवार, घर से चोरी हुए गहने और नकदी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 06 Oct 2024 01:36 AM IST
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
Trending Videos
सिरसा। गांव गुड़िया खेड़ा में एक मकान से चोर सोने के गहने और 10,000 रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जमाल पुलिस चौकी को दी शिकायत में बेगराज ने बताया कि शुक्रवार रात में परिवार के साथ वह सो रहा था। सुबह 4:30 बजे के समय किसी ने घर में घुसकर अलमारी से दो तोले सोने का कड़ा, एक तोले की दो सोने की अंगूठी, चार तोले सोने की सिंगार पेटी और 10,000 रुपये चोरी कर ले गया। शनिवार सुबह जब उनकी आंख खुली तो उन्हें इस चोरी का पता चला। पुलिस ने बेगराज की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Sirsa News: सोता रहा परिवार, घर से चोरी हुए गहने और नकदी