{“_id”:”688e4b315d22b5a88b038d30″,”slug”:”water-leakage-in-semanale-danger-of-embankment-breaking-villagers-scared-sirsa-news-c-128-1-slko1008-141879-2025-08-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सेमनाले में पानी का रिसाव, तटबंध टूटने का खतरा, सहमे ग्रामीण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 02 Aug 2025 11:00 PM IST
चोपटा। चोपटा क्षेत्र से गुजरने वाले हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन सेमनाले में शाहपुरिया ओर शक्कर मंदोरी के बीच अचानक पानी का रिसाव शुरू हो गया लेकिन प्रशासन की ओर साथ ग्रामीणों की मदद से दरार को बांधा गया।
Trending Videos
लगातार पानी के बढ़ते दबाव से तरकांवाली, शाहपुरिया व शक्कर मंदोरी गांवों में सेमनाले के तटबंध टूटने का खतरा अभी भी बना हुआ है। प्रशासन के साथ ग्रामीण भी अपने स्तर पर सेमनाले के तटबंध मजबूत करने में जुटे हैं।
हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन सेमनाला गांव दड़बा शाहपुरिया ओर शक्कर मंदोरी के बीच सेमनाला में लीकेज हो गई। हालांकि इसे ग्रामीणों की सहायता से लीकेज को रोक दिया गया मगर अब भी सेमनाला के टूटने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण दीवान सहारण ने बताया की सेम नाले में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। बारिश होने के कारण हिसार की तरफ से पानी का बहाव भी बढ़ रहा है। समय पर सफाई होती तो इसके टूटने का खतरा नहीं रहता।
[ad_2]
Sirsa News: सेमनाले में पानी का रिसाव, तटबंध टूटने का खतरा, सहमे ग्रामीण