{“_id”:”67a1070a24f2f6546b0234f3″,”slug”:”additional-charge-assigned-to-four-professors-in-cdlu-prof-rajkumar-becomes-controller-of-examination-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132601-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सीडीएलयू में चार प्रोफेसरों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, प्रो. राजकुमार बने परीक्षा नियंत्रक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 03 Feb 2025 11:42 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विवि के कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए चार प्रोफेसर्स को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने सोमवार को कार्यालय से आदेश जारी किया।
आदेश के अनुसार गणित विभाग के प्रो. असीम मिगलानी को डीन ऑफ कॉलेजेज और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. राजकुमार को परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विधि विभाग के प्रो. अशोक को पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. अशोक कुमार को बॉयज हॉस्टल के चीफ वार्डन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
विवि के छात्रों ने हाल में कुलपति से मुलाकात कर समस्याएं सुलझाने की मांग की थी। ऐसे में छात्रों की सुविधा और विवि में सुधार बढ़ाने के लिए अन्य बदलाव की भी तैयारी की जा रही है।
[ad_2]
Sirsa News: सीडीएलयू में चार प्रोफेसरों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, प्रो. राजकुमार बने परीक्षा नियंत्रक