[ad_1]
सिरसा/रोड़ी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आठ नवंबर को सिरसा आगमन पर सिरसा पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस व बाहर से आए हुए करीब 1400 पुलिस जवान एवं अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए और असामाजिक व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए।
सुरक्षा के मद्देनजर सादे कपड़ो में भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा और प्रत्येक व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक थाना प्रभारी सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से समूचित व्यवस्था होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री जिस रूट से होकर गुजरेंगे वहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो पुलिस के लिए तीसरी आंख का काम करेंगे। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नही की जाएगी।
रोड़ी। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर की जा रही तैयारियां। संवाद
[ad_2]
Sirsa News: सीएम के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 1400 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात
