{“_id”:”679e6aea2f3f57395404da94″,”slug”:”cia-raids-the-house-900-capsules-used-as-intoxicants-recovered-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132478-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सीआईए ने घर को दी दबिश, नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाले 900 कैप्सूल बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कैप्सूल सहित पकड़ी गई महिला। पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। सीआईए ने डबवाली क्षेत्र के गांव मटदादू में औषधि अधिकारी सुनील कुमार को साथ लेकर एक घर में दबिश की। जांच के दौरान घर से 900 कैप्सूल बरामद किए, जो वैकल्पिक तौर पर नशे के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इस दौरान टीम ने एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईए डबवाली के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ गश्त व चेकिंग की जा रही है। सूचना मिली थी कि गांव मटदादू में एक महिला नशे की गोलियों की तस्करी करती है। पुलिस टीम व औषधि अधिकारी के नेतृत्व संयुक्त टीम बनाकर महिला के घर पर छापा मार गया।
जांच के दौरान घर से 900 कैप्सूल बरामद हुए। इन कैप्सूल का प्रयोग वैकल्पिक तौर पर नशे के लिए किया जाता है। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Sirsa News: सीआईए ने घर को दी दबिश, नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाले 900 कैप्सूल बरामद