सिरसा। सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 10.10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सीआईए ऐलनाबाद टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रवि सिंह निवासी गांव सेनपाल कोठा, जिला सिरसा के रूप में हुई है।
पुलिस टीम बुधवार को क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान गांव सेनपाल कोठा में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 10 ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।
#
पकड़े गए आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।