{“_id”:”6782d94060aef1a29c0889e6″,”slug”:”sirsa-won-the-basketball-championship-defeated-sri-ganganagar-by-27-points-sirsa-news-c-128-1-sir1002-131374-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सिरसा ने जीती बॉस्केटबाल चैंपियनशिप, श्रीगंगानगर को 27 अंकों से हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विजेता टीम को सम्मानित करते मुख्यतिथि व अन्य। (संवाद)
ओढां। गांव पन्नीवाला मोटा में चल रहे ग्रामीण ओलंपिक खेल महाकुंभ संपन्न हो गया। अंतिम दिन पंचायती राज विभाग के एसडीओ कुलदीप सिंह ने मुख्य अतिथि तथा सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप बैनीवाल व राम सिंह कस्वां ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
Trending Videos
महाकुंभ के अंतिम दिन बॉस्केटबाल के कई रोमांचक मुकाबले हुए। संदीप बादल व खेल कोच अनिल कस्वां ने बताया कि बॉस्केटबाल के फाइनल में अंडर-14 वर्ग लड़कों में मानसा ने झज्जर को 21 अंकों से हराया। वहीं अंडर-17 में मानसा ने सिरसा स्टेडियम को 17 अंकों से हराया। इसी प्रकार ओपन सीनियर वर्ग लड़कों में सिरसा ने श्रीगंगानगर को 27 अंकों से हराया।
वहीं ओपन सीनियर वर्ग लड़कियों में हनुमानगढ़ ने सुकेराखेड़ा 13 अंकों से हराया। समापन पर सभी विजेता टीमों व खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महेंद्र लुटासरा, संजय कस्वां, राजेश डूडी, राम सिंह थोरी, शुभम नागर, प्रदीप भारी, रवि डूडी, सागर सहारण आदि मौजूद रहे।
खोली में शांतनु का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता। -संवाद
[ad_2]
Sirsa News: सिरसा ने जीती बॉस्केटबाल चैंपियनशिप, श्रीगंगानगर को 27 अंकों से हराया