[ad_1]
सिरसा। आगामी पांच अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा पुलिस विशेष जांच अभियान चला रही है। इसी दौरान जिले की पुलिस ने चार मामलों में छह लोगों से कुल 25,66,115 रुपये की राशि बरामद कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दी है।
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल और पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रग॔ड़ी रोड सिरसा क्षेत्र से ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. संजय कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान बाइक सवार दो लोगों के कब्जे से 16,66,115 रुपये की राशि बरामद की है। बाइक सवार युवकों की पहचान गांव फरमाई कलां निवासी वीरेंद्र पुत्र राजवीर और मकान नंबर 416 नजदीक सुभाष चौक सिरसा निवासी तुषार पुत्र चंद्रमोहन के रूप में हुई है।
वहीं, ऐलनाबाद थाने की पुलिस टीम ने ऐलनाबाद से डबवाली रोड पर जांच के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप यादव की मौजूदगी में बाइक सवार अमृतसर कलां निवासी बलजिंदर पुत्र सतनाम के कब्जे से चार लाख रुपये की राशि और स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार मलोट, पंजाब निवासी राजेश कुमार पुत्र गुरसेवक के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये की राशि बरामद की है।
उधर, एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ऐलनाबाद की टीम बुधवार को एएसआई सुमित कुमार के नेतृत्व में वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो कार में गांव दड़बी निवासी संदीप कुमार सिरसा की तरफ से आया। शक होने पर पुलिस ने कार रुकवाई। पुलिस ने इस कार की तलाशी ली तो, उसमें तीन लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। इन चारों घटनाओं में छह लोगों से 25.66 लाख रुपये जब्त कर उसे कोषागार में जमा करवाया गया। जब्ती की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। तय अवधि में नकदी का कानूनी स्रोत बताने पर यह रुपये संबंधित व्यक्तियों तो लौटाए जा सकेंगे।
[ad_2]
Sirsa News: सिरसा जिले की पुलिस ने छह लोगों से पकड़े 25.66 लाख रुपये