{“_id”:”675b2043a4c3b23e2d03c426″,”slug”:”four-players-from-sirsa-brought-glory-to-the-tricolor-by-winning-medals-at-the-international-level-sirsa-news-c-128-1-sir1002-129930-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सिरसा के चार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर बढ़ाई तिरंगे की शान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्वर्ण पदक विजेता हरीश कुमार का गांव पहुंचने पर स्वागत करते ग्रामीण। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रानियां। अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप-2024 में सिरसा के चार खिलाड़ियों ने पदक जीतकर विश्व स्तर पर तिरंगे की शान बढ़ाई है। यह प्रतियोगिता उतर प्रदेश के वाराणसी स्थित बधायो में इंडियन गोजु-राऊ स्पोर्टस कराटे दो एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई।
कोच सोमवीर ने बताया कि 8 से 10 दिसंबर को आयोजित चैंपियनशिप में 32 देशों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें भारत का नेतृत्व करते हुए रानियां तहसील के गांव चक्कां के हरीश कुमार ने अंडर 18 आयुवर्ग के अंडर 60 किलोग्राम भारवर्ग और गांव मल्लेकां के गोपाल ने अंडर 16 आयुवर्ग के अंडर 70 किलोग्राम भार वर्ग मेें स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा गांव गिदड़ावाली निवासी जसनदीप और सिरसा के धर्मेंद्र ने अंडर 16 आयुवर्ग के अंडर 60 भारवर्ग में रजत पदक जीतकर सिरसा सहित प्रदेश व राष्ट्र का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है। हरीश कुमार वर्मा व कोच सोमवीर का गांव चक्कां पहुंचने पर ग्रामीणों ने ओपन कार में बैठाकर ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। पूरे गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है।
:::::::::::::::::::::::::::::::
स्वर्ण पदक लेकर गांव पहुंचने पर समस्त ग्रामीणों ने मेरा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। ग्रामीणों ने मुझे जो खुशी दी मैं उसका बयां नहीं कर सकता। इस सफलता में मेरे खेल गुरु सोमवीर व माता-पिता और परिजनों का बड़ा सहयोग रहा है। मेरा लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है। -हरीश कुमार, गोल्ड मेडलिस्ट।
:::::::::::::::::::::::::::
हरीश कुमार पढ़ाई के साथ कराटे का नियमित रूप से अभ्यास कर रहा है। हरीश कुमार अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार गोल्ड जीतकर गांव पहुंचा है। ग्रामीणों ने हरीश को फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। -सोमवीर, कोच।
[ad_2]
Sirsa News: सिरसा के चार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर बढ़ाई तिरंगे की शान