in

Sirsa News: साइकिल मेले में विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा पसंद की 22 इंच की साइकिलें Latest Haryana News

Sirsa News: साइकिल मेले में विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा पसंद की 22 इंच की साइकिलें Latest Haryana News

[ad_1]


शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लगे साइकिल मेले में साइकिल देखती हुईं छात्राएं।

सिरसा। दो किलोमीटर या इससे अधिक की दूरी तय करके स्कूल आने वाले अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों लिए बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल परिसर में मेरी साइकिल-मेरी पसंद योजना के तहत साइकिल मेला लगाया गया। साइकिल मेले में विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा 22 इंच की साइकिलें पसंद की।

Trending Videos

दो दिवसीय साइकिल मेले के अंतिम दिन मंगलवार को जिले के सभी ब्लॉकों के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं और सोमवार को नौवीं कक्षा के जिन स्कूलों के विद्यार्थी मेले में नहीं पहुंचे थे, उन स्कूलों के विद्यार्थियों ने शामिल होकर अपनी पसंद की साइकिल की बुकिंग कराई। मंगलवार को 11वीं कक्षा के 1645 व नौवीं कक्षा के 445 विद्यार्थी यानी कुल 2089 विद्यार्थी अपने अभिभावकों, स्कूल की एसएमसी कमेटी के प्रधान व स्कूली अध्यापकों के साथ साइकिल मेले में पहुंचे। साइकिल मेले में विद्यार्थियों ने साइकिल चलाकर उसकी ट्राई ली। साइकिल मेले में सिरसा व रानियां के 10 डीलर्स ने अपनी स्टालों पर अलग-अलग कंपनी की साइकिलों को प्रदर्शित किया।

मेले के दूसरे दिन 3300 से लेकर 12 हजार तक की साइकिल मेले में लगाई गई। मगर अधिकतर विद्यार्थियों ने 3500 से लेकर 7000 रुपये तक की साइकिल पसंद की। नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल मेले में 20 इंच साइकिल खरीदने के लिए 3100 रुपए व 22 इंच साइकिल खरीदने के लिए 3300 रुपए जीएसटी सहित दिए जाते है।

इस राशि से अधिक के बजट की साइकिल खरीदने पर अतिरिक्त राशि विद्यार्थी के अभिभावक द्वारा स्वयं वहन की जाएगी। हालांकि डीलर्स की ओर से निर्धारित 3300 रुपए की साइकिल मेले में लगाई गई थी, लेकिन अधिकतर विद्यार्थियों ने निर्धारित राशि से अधिक की साइकिल पसंद की।

दो दिन में विद्यार्थियों ने पसंद की 3532 साइकिलें

साइकिल मेले के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के 7 ब्लॉकों के 2089 विद्यार्थियों ने साइकिल की बुकिंग की है। जबकि पहले दिन सोमवार को 1443 विद्यार्थियों ने साइकिल पसंद की थी। अब जिला शिक्षा विभाग मुख्यालय से विद्यार्थियों द्वारा दो दिन में पसंद की गई 3532 साइकिलों के लिए एक करोड़ 16 लाख 53 हजार रुपये के बजट की डिमांड करेंगे और जब बजट स्कूलों में पहुंच जाएगा तो विद्यार्थियों को साइकिल मिलेगी। दूसरे दिन सभी विद्यार्थियों ने 22 इंच की साइकिल पसंद की।

बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय साइकिल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने साइकिल पसंद की। -अनिल कुमार, नोडल अधिकारी, सिरसा

[ad_2]
Sirsa News: साइकिल मेले में विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा पसंद की 22 इंच की साइकिलें

Prosecutors charge suspect with killing UnitedHealthcare CEO as an act of terrorism Today World News

Prosecutors charge suspect with killing UnitedHealthcare CEO as an act of terrorism Today World News

VIDEO : गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन Chandigarh News Updates

VIDEO : गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन Chandigarh News Updates