{“_id”:”67a79ed7b941bb16490ce850″,”slug”:”separate-machine-installed-for-125-lakh-metric-tons-of-waste-starting-from-tomorrow-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132918-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सवा लाख मीट्रिक टन कचरे के लिए अलग से लगी मशीन, कल से शुरुआत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 08 Feb 2025 11:43 PM IST
सिरसा। वर्ष 2006 में शहर के कूड़े-कचरे के प्रबंधन के लिए गांव बकरियांवाली के समीप कचरा प्रबंधन प्लांट लगाया गया था। इस कचरा प्लांट में मौजूदा समय में व्यवस्था बनाने में नगर परिषद प्रशासन लगा हुआ है।
Trending Videos
जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल के अनुसार सालों से पड़े सवा लाख मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण को लेकर अलग से मशीनरी लगाई जा रही है। 10 फरवरी से नई मशीनरी शुरू हो जाएगी। जिसके बाद पुराने कचरे का निपटान होगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी। बता दें कि कचरा निस्तारण को लेकर जिला नगर आयुक्त ने स्वयं शुक्रवार को कचरा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया था।
मुख्यालय स्तर पर जिले भर की कचरा निस्तारण की जिम्मेदारी पूजा वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी को 22 साल के लिए दी गई है। जिले भर के कचरे निस्तारण का कार्य इसी एजेंसी को करना है। इसी कड़ी में 10 फरवरी से सवा लाख मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण भी इसी एजेंसी को करना है। एक मशीनरी से प्रतिदिन 200 मीट्रिक टन कचरे का निपटान एक मशीन करेगी। लेकिन आठ माह से एजेंसी ने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया। ऐसे में नगर परिषद प्रशासन द्वारा एजेंसी पर नियमित रूप से जुर्माना लगाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार एजेंसी 10 फरवरी के बाद नियमित रूप से निस्तारण नहीं करेगी तो जुर्माना कार्यवाही जारी रहेगी।
[ad_2]
Sirsa News: सवा लाख मीट्रिक टन कचरे के लिए अलग से लगी मशीन, कल से शुरुआत