-अभियान के तहत मादक पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के घरों पर दबिश दी गई
Trending Videos
रानियां(सिरसा)। पुलिस की टीमों ने रानियां कस्बे में अलसुबह पांच बजे सर्च अभियान चलाया। चार घंटे चले सर्च अभियान के दौरान पांच वार्डों और कॉलोनियों में सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 52.728 किलो डोडा पोस्त बरामद की। इस दौरान एक आरोपी को पुलिस ने काबू कर मादक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। विशेष रूप से अभियान के तहत मादक पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के घरों पर दबिश दी गई।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान वार्ड नंबर 13 रानियां क्षेत्र में प्रेम सिंह उर्फ प्रेमी पुत्र जगतार सिंह के घर से प्लास्टिक के कट्टों में रखा 52 किलो 728 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रानियां थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। एसपी ने बताया कि घरों की तलाशी के दौरान नशा तस्करी में संलिप्त करीब 35 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
#
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के तहत नशे से पीड़ित व्यक्तियों को जिला प्रशासन के सहयोग से दवाई भी दिलाई गई है। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं नशा के सौदागरों को सरंक्षण देने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्च अभियान का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है। नशा तस्करों व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाया जा रहे सर्च अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
पुलिस को एसएमएस और व्हाट्सएप पर दें सूचना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों की सूचना बेखौफ होकर 88140-56100 व 88140-11620 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भी दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से शहर व गांवों में भ्रमण कर लोगों को नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। इस अभियान में सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सके।
[ad_2]
Sirsa News: सर्च अभियान में 52.728 किलो डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार