{“_id”:”6797cf6dbf1cbdcca10b684a”,”slug”:”anger-against-the-government-tractor-march-taken-out-sirsa-news-c-128-1-sir1002-132204-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सरकार के खिलाफ रोष, निकाला ट्रैक्टर मार्च”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
रोड़ी में किसान नेता व किसान ट्रैक्टर खड़े कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए।
#
सिरसा। रोड़ी में 26 जनवरी को किसानों ने पंजाब बार्डर से लेकर कालांवाली रोड पर लगभग 5 किलोमीटर तक ट्रैक्टरों को खड़ा कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान गुरप्रीत सिंह जैलदार ने कहा कि यह आंदोलन सरकार की आंखें खोलवाने के लिए है।
Trending Videos
किसान नेता ने कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर हैं लेकिन सरकार बेफ्रिक है। सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द लागू करे, ताकि किसान खनौरी बार्डर पर चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त कर अपने घरों में पहुंचें। उन्होंने कहा कि लोग भ्रम फैला रहे हैं कि डल्लेवाल सिर्फ पंजाब के लिए ही आमरण- अनशन पर बैठे हैं और हरियाणा के किसानों का इससे लेना-देना नहीं है। रोड़ी में ट्रैक्टर मार्च ने साबित कर दिया कि यह आंदोलन हरियाणा-पंजाब का सांझा आंदोलन है। रोड़ी में पंजाब बार्डर से लेकर 5 किलोमीटर के क्षेत्र में लगभग 300 ट्रैक्टर किसानों के द्वारा कालांवाली रोड पर खड़ा किया गया था। इस मौके पर रोड़ी किसान यूनियन के गुरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, मेवा सिंह, भोला सिंह, कुलदीप चौधरी, कश्मीर सिंह, सूरज, चंदू व रणजीत सिंह आदि ने सभी किसानों के लिए चाय के लंगर की सेवा निभाई।
#
[ad_2]
Sirsa News: सरकार के खिलाफ रोष, निकाला ट्रैक्टर मार्च