{“_id”:”678e964bc265706caf0844de”,”slug”:”citizens-spoke-to-the-additional-deputy-commissioner-in-the-samadhan-camp-burning-of-garbage-is-causing-trouble-in-breathing-instructions-given-for-solution-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131808-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त से बोले नागरिक- कचरा जलाने से सांस लेने में हो रही परेशानी, समाधान के दिए निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन । सूचना विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। लघु सचिवालय में समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 17 शिकायतें आईं, जो परिवार पहचान पत्र, पुलिस व नगर परिषद विभाग से जुड़ी थीं।
वहीं शहर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग के क्षेत्रवासियों ने अतिरिक्त उपायुक्त से कहा कि क्षेत्र में कचरा जलाने से होने वाले धुएं से सांस लेने में परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में दो धर्मशाला, नगर परिषद की दुकानें, राजकीय विद्यालय व कुष्ठ आश्रम है। इसके बावजूद क्षेत्र में रबड़, तार व प्लास्टिक आदि जलाने का कार्य बड़े स्तर पर होता है।
लोगों ने बताया कि वे कचरा जलाने वालों को रोकते हैं तो उक्त लोग झगड़ा करने लगते हैं। नगर परिषद के मुख्य सफाई अधिकारी के संज्ञान में भी ये समस्या लाई गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। यहां का वातावरण अत्यधिक प्रदूषित होने के कारण लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। एडीसी ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों को अपनी समस्याओं को समाधान शिविर में रखने का आह्वान किया।
[ad_2]
Sirsa News: समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त से बोले नागरिक- कचरा जलाने से सांस लेने में हो रही परेशानी, समाधान के दिए निर्देश