[ad_1]
सिरसा। विधायक गोकुल सेतिया ने सब्जी मंडी में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। वे शनिवार को जब सब्जी मंंडी का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां गंदगी के ढेर लगे हुए मिले। इस पर उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव को फटकार लगाते हुए कहा मंडी का क्या हाल बना रखा है, जहां देखो वहां गंदगी ही गंदगी है। आपके खिलाफ मैं खुद नोटिस निकालूंगा। इसके बाद पर सचिव ने कहा कि सफाई का ठेका दिया हुआ है और कर्मचारी देरी से आते हैं। अभी सफाई करवा देते हैं। आगे से शिकायत नहीं आएगी।
अब इस मामले मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता ने संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया है। इसके अलावा मंडी से कचरा उठाने की व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। नोटिस मिलने के बाद एजेंसी ने मंडी में सफाई कर दी है। हैरानी की बात है कि नगर परिषद की सीमा में सफाई करने वाली एजेंसी भी उन्हीं के कचरा निस्तारण प्लांट में कचरा डाल रही है। ऐसे में यह कैसे संभव हो पा रहा है। इसको लेकर परिषद के अधिकारी भी जांच करेंगे।
ठेकेदार से बोले- आपको गंदगी में घुमाऊं तो अच्छा लगेगा क्या, दोबारा ऐसे हालात नजर नहीं आने चाहिए
विधायक के मंडी में निरीक्षण की सूचना मिलने पर सफाई ठेकेदार भी मौके पर पहुंचा। विधायक ने सफाई ठेकेदार को झाड़ लगाते हुए कहा कि आपको ठेका दिया हुआ है, फिर सफाई क्यों नहीं करते? आपको गंदगी में घुमाऊं तो आपको अच्छा लगेगा क्या। दोबारा ऐसे हालात नजर नहीं आने चाहिए। इसी दौरान विधायक ने फोन कर सचिव को मंडी में बुलाया। कुछ देर बाद सचिव सब्जी मंडी पहुंचे।
विधायक और मंडी सचिव के बीच बातचीत के मुख्य अंश
विधायक : आपने क्या हाल बना रखा है सब्जी मंडी का।
सचिव – सर, सुबह 11-12 बजे सफाई कर्मचारी आते हैं।
विधायक – अभी सफाई करवाइये।
सचिव – करवाते हैं सर, आगे से शिकायत नहीं आएगी।
विधायक- ठीक है, आगे से ऐसा बर्दाश्त नहीं होगा। आपके खिलाफ मैं खुद नोटिस निकालूंगा। आप सप्ताह में दो बार आते हैं और मैं आज आया हूं तो यह हालात है। आप देखते क्या है?
सचिव- सफाई का ठेका दिया हुआ है और कर्मचारी देरी से आते हैं।
मंडी के बाहर की सफाई की जिम्मेदारी मेरी नहीं : ठेकेदार
ठेकेदार के आने पर विधायक से सफाई के हालात दिखाए। ठेकेदार ने कहा कि मंडी के बाहर की सफाई की जिम्मेदारी हमारी नहीं है। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपकी अंदर की तो है। अंदर के हालात तो देखो। इसके बाद विधायक ने एक-एक प्वाइंट ठेकेदार को दिखाया। सचिव को कहा कि इसका नोटिस निकालो, सफाई करवाओ।
कोट्स
हमने शहर की सफाई का ठेका एजेंसी को दिया हुआ है। हमारे प्लांट में कोई व्यक्ति या एजेंसी कैसे कचरा डाल सकता है? सब्जी मंडी का ठेकेदार कहां पर कचरा डाल रहा है, इसकी जांच की जाएगी। नगर परिषद हो या एजेंसी जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी। – जयवीर सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक।
कोटस
मंडी में सफाई को लेकर एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है। नगर परिषद से भी कचरा निस्तारण को लेकर बात हुई है, उसका प्रस्ताव मुख्यालय भेजा दिया गया है। अनुमति मिलने के बाद उस पर कार्यवाही की जाएगी। – वीरेंद्र मेहता, सचिव, मार्केट कमेटी।
[ad_2]
Sirsa News: सब्जी मंडी में फैली गंदगी देख अधिकारियों पर भड़के विधायक, बोले- नोटिस निकालूंगा