{“_id”:”67a79b19d5aefae0660d0f30″,”slug”:”bhajans-echoed-in-shri-shyam-bagichi-sthapana-mahotsav-sirsa-news-c-128-1-sir1002-132869-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: श्री श्याम बगीची स्थापना महोत्सव में गूंजे भजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा में श्री श्याम बगीची में मेहंदी पूजन के दौरान मेहंदी लगवाते हुए महिला।
सिरसा। अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से मंदिर के तीसरे दिन 12 दिवसीय स्थापना महोत्सव में गणेश पूजन, मेहंदी रस्म व भजन संध्या का आयोजन किया गया।
Trending Videos
#
मंदिर के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि मंदिर का तीसरा स्थापना महोत्सव 7 फरवरी से 18 फरवरी तक 12 दिन चलेगा। उन्होंने बताया कि कोलकाता से मंगवाए गए विशेष फूलों से बाबा श्याम का भव्य शृंगार किया गया। पूरी श्याम बगीची को सजाया गया। उन्होंने बताया कि महोत्सव के शुभारंभ पर प्रयागराज संगम से मंगवाए गए गंगाजल का बगीची परिसर में छिड़काव किया गया। इसके बाद श्यामप्रेमी आत्म प्रकाश वधवा ने गणेश पूजन किया। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री, हितेश शर्मा व ललित शर्मा ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न करवाई।
इसके उपरांत श्री श्याम नाम की मेहंदी की रस्म हुई, जिसमें महिला श्रद्धालुओं ने अपने हाथों पर श्याम नाम की मेहंदी रचाई। शाम सवा सात बजे बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की गई। राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। गनेरीवाला ने इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ, भजन-लो आ गया मैं शरण तेरी, किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार, मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए।
इसके बाद कोलकाता से आए भजन गायक शिवम पंसारी ने बाबा श्याम के श्री चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। शिवम पंसारी ने भजन- देना है तो दीजिए जन्म जन्म का साथ, कीर्तन की है रात बाबा आज थाणै आणो है, भर दे श्याम झोली भर दे, खाटू वाले श्याम मेरी रखना लाज, मेरा सांवरिया आएगा मेरी बिगड़ी बनाएगा, मेरा श्याम रंगीला फागण आ गयो, साथी हमारा कोण बनेगा तुम ना सुनोगे तो कोण सुनोगा सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। रात में बाबा श्याम को भोग लगाकर श्याम रसोई का प्रसाद वितरित किया गया।
[ad_2]
Sirsa News: श्री श्याम बगीची स्थापना महोत्सव में गूंजे भजन