[ad_1]
14 दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू, सदस्यों की बैठक आयोजित
फोटो : 4
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में 1 से 14 फरवरी तक 14 दिवसीय चतुर्थ स्थापना महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर में सोमवार को श्री श्याम बगीची धाम के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने की। बैठक में महिला एवं पुरुष सेवादारों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। इस दौरान स्थापना महोत्सव को भव्य, आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उपस्थित सदस्यों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपने-अपने विचार रखे।
पवन गर्ग ने बताया कि 1 फरवरी को श्री गणेश पूजन के साथ चतुर्थ स्थापना महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं को एक सूत्र में बांधने का माध्यम भी है। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन संध्या, कीर्तन, पाठ, हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय रहेगा।
निकाला जाएगा लकी ड्राॅ
भजन संध्याओं में प्रतिदिन अलग-अलग प्रसिद्ध भजन गायक बाबा श्याम के श्रीचरणों में भजनों के माध्यम से अपनी हाजिरी लगाएंगे। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण के रूप में प्रतिदिन भजन संध्या के दौरान ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें 21 भाग्यशाली विजेताओं को बाबा के खजाने के रूप में चांदी की बांसुरी भेंट की जाएगी। 12 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें बाबा श्याम को फूलों से सुसज्जित रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया जाएगा।
शोभा यात्रा में 3100 निशान ध्वजाएं शामिल होंगी, जो श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का प्रतीक होंगी। 14 दिवसीय इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने बताया कि बगीची धाम के कुल 745 सदस्य इस महोत्सव की व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से योगदान देंगे। बैठक का समापन सामूहिक सहभागिता और सेवा भाव के संकल्प के साथ हुआ।
इस प्रकार आयोजित होंगे कार्यक्रम
– 1 फरवरी, श्री गणेश पूजन, सुबह 9:15 बजे श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ
– 2 फरवरी, शाम 6:15 बजे भजन संध्या व भंडारा
– 3 फरवरी, श्री सुंदरकांड पाठ एवं कीर्तन
– 4 से 9 फरवरी, प्रतिदिन शाम 6:15 बजे भजन संध्या व भंडारा
– 10 फरवरी- सुंदर कांड पाठ एवं कीर्तन
– 11 फरवरी, भजन संध्या व भंडारा
-12 फरवरी, दोपहर 2:15 बजे भव्य शोभा यात्रा, रात्रि भजन संध्या व भंडारा -13 फरवरी, सुबह 9:15 बजे हवन यज्ञ, रात्रि भजन संध्या व भंडारा
– 14 फरवरी, भजन संध्या व भंडारे के साथ महोत्सव का समापन
[ad_2]
Sirsa News: श्री श्याम बगीची धाम का चतुर्थ स्थापना महोत्सव 1 फरवरी से




