in

Sirsa News: शीशपाल की आया चार गुना बढ़ी, राजेंद्र देसूजोधा से ज्यादा कमा रहीं उनकी पत्नी कुलदीप Latest Haryana News

Sirsa News: शीशपाल की आया चार गुना बढ़ी, राजेंद्र देसूजोधा से ज्यादा कमा रहीं उनकी पत्नी कुलदीप Latest Haryana News



कालांवाली से अपना नामांकन भरते कांग्रेस के शीशपाल सिंह केहरवाला। संवाद

माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

सिरसा। विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।कालांवाली आरक्षित सीट से कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला और भाजपा के राजेंद्र सिंह देसूजोधा ने नामांकन दाखिल किया। रानियां सीट से आम आदमी पार्टी के हरपिंद्र सिंह उर्फ हैप्पी ने नामांकन भरा है। हरपिंद्र के कवरिंग के तौर पर इनकी पत्नी मनजीत कौर ने नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस के शीशपाल की आय पांच साल में करीब साढ़े चार गुना बढ़ गई। भाजपा के राजेंद्र देसूजोधा से ज्यादा उनकी पत्नी कुलदीप कमा रही हैं।

कालांवाली सीट से वर्तमान विधायक शीशपाल केहरवाला ही हैं। चुनाव आयोग को दिए हल्फनामा के अनुसार शीशपाल की आय पांच साल में करीब साढ़े चार गुना बढ़ गई। आयकर विभाग में दाखिल रिटर्न के अनुसार वर्ष 2019-20 में उनकी कुल आय 2,92,790 रुपये थी, जोकि वर्ष 2023-24 में 13,27,000 रुपये हो गई। इनकी पत्नी सुनीता रानी की आय भी करीब दो गुना हो गई। 2019-20 में उनकी आय 5,24,380 रुपये थी। जो कि वर्ष 2023-24 में 11,29,160 रुपये हो गई। शीशपाल पर कोई केस नहीं है। शीशवाल के पास 3,25,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 75 हजार नकद हैं। उनके बैंक खाते में 14,37,602 रुपये जमा हैं। वहीं पत्नी के बैंक खाते में कुल 1928 रुपये हैं। इसके अलावा एसबीआई पेंशन फंड में 8,32,636, यूटीआई पेंशन फंड में 7,95,261 और एलआईसी पेंशन फंड में 8,15,033 रुपये निवेशित हैं। वाहन के नाम पर इनोवा क्रिस्टा है। इसकी कीमत 16 लाख रुपये है। खुद के पास 140 ग्राम सोने के गहने और पत्नी के पास 300 ग्राम सोना और डेढ़ किलोग्राम चांदी है। अचल संपत्ति में सिरसा के सेक्टर 20 में एक प्लाट है। इसकी कीमत डेढ़ करोड़ से ऊपर है। इसके अलावा दो लोन भी चल रहे हैं। जो कि एक वाहन और और हाउस लोन है। कुल देनदारी करीब 44 लाख रुपये है। शीशपाल केहरवाला एमए, बीएड हैं।

राजेंद्र और उनकी पत्नी के खिलाफ कोई केस नहीं

भाजपा की टिकट पर नामांकन दाखिल करने वाले राजेंद्र सिंह की आय 2019-20 में 3,45,278 रुपये थी। जो कि वर्ष 2023-24 में 4,48,705 रुपये हो गई। राजेंद्र के मुकाबले उनकी पत्नी की कुलदीप कौर की आय ज्यादा है। पत्नी की वर्ष 2019-20 में 12,56,523 रुपये थी, जो कि वर्ष 2023-24 में बढ़कर 17,81,110 रुपये हो गई। राजेंद्र और उनकी पत्नी के खिलाफ कोई केस नहीं है। राजेंद्र के पास नकदी 50 हजार और पत्नी के पास 40 हजार रुपये है। बैंक में जमा के नाम पर दोनों के पास 3,41,395 रुपये हैं। पत्नी के पास दो वाहन, जबकि राजेंद्र के पास रेनॉल्ट डस्टर है। इसके अलावा पति-पत्नी के पास 360 ग्राम सोने से बने गहने हैं। अचल संपत्ति के नाम पर पत्नी के नाम पर चत्तरगढ़ पट्टी में 8 कनाल 6 मरला जमीन है। नॉन एग्रीकल्चर जमीन के नाम पर राजेंद्र के पास 6806 स्क्वेयर फीट और पत्नी के पास 5989 स्क्वेयर फीट जमीन है। गांव नेजांडेला में 10345 स्क्वेयर फीट में घर है। जो कि 6000 स्क्वेयर फीट में बना हुआ है। पत्नी के नाम बैंक ऑफ बड़ौदा में 59,22,104 रुपये का लोन भी चल रहा है। राजेंद्र ने इग्नू से बीए की है।

हैप्पी की आय घटी, सदर थाने में केस भी

रानियां सीट से नामांकन दाखिल करने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरपिंद्र उर्फ हैप्पी के पास वर्ष 2019-20 में 5,24,700 रुपये की आय थी, जो कि वर्ष 2023-24 तक 3,05,699 रुपये रह गई। हरपिंद्र पर सदर थाने में केस दर्ज है। उनके पास कुल नकदी 1,95,000 रुपये है। उनकी पत्नी के पास 1,98,000 रुपये नकद है। तीन बैंक खातों में कुल रुपये जमा 4,63,079 रुपये हैं। पति-पत्नी के पास कुल 250 ग्राम के गहने हैं। रानियां में 5 एकड़ 2 कनाल कृषि योग्य भूमि है। हरपिंद्र पर 13,76,853 रुपये का एक लोन भी चल रहा है। हरपिंद्र सिंह उर्फ हैप्पी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है।

कालांवाली से अपना नामांकन भरते कांग्रेस के शीशपाल सिंह केहरवाला। संवाद

कालांवाली से अपना नामांकन भरते कांग्रेस के शीशपाल सिंह केहरवाला। संवाद


Sirsa News: शीशपाल की आया चार गुना बढ़ी, राजेंद्र देसूजोधा से ज्यादा कमा रहीं उनकी पत्नी कुलदीप

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें  12 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 12 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

हरियाणा चुनाव में तीन बार मौका: कांग्रेस ने फिर रोहताश खटाना पर जताया भरोसा; सोहना सीट से भरा नामांकन  Latest Haryana News

हरियाणा चुनाव में तीन बार मौका: कांग्रेस ने फिर रोहताश खटाना पर जताया भरोसा; सोहना सीट से भरा नामांकन Latest Haryana News