{“_id”:”67e1a02b839b1714b4045de8″,”slug”:”22-players-arrived-at-shaheed-bhagat-singh-stadium-to-give-judo-trials-sirsa-news-c-128-1-slko1008-135196-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 22 खिलाड़ी जूडो के ट्रायल देने पहुंचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 24 Mar 2025 11:40 PM IST
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ट्रायल के दौरान मुकाबला करती हुई महिला खिलाड़ी।
#
सिरसा। बरनाला रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सोमवार को जिलास्तर पर जूडो खेल के ट्रायल आयोजित हुए। जूडो के ट्रायल में खिलाड़ियों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। जिले भर से कुल 22 खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे। बता दें कि सोमवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शाम के समय जूडो खेल के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू हुई। जिलास्तर पर होने वाले इन ट्रायल में 22 खिलाड़ी ही ट्रायल देने के लिए पहुंचे और 17 खिलाड़ियों ने ही ट्रायल में भाग लिया। अन्य 5 खिलाड़ी भार वर्ग कैटेगरी के अनुसार नहीं होने पर ट्रायल में भाग नहीं ले पाए।
Trending Videos
जूडो की महिला कोच अर्चना ने बताया कि ट्रायल के लिए कुल 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें पुरुष 40 किलोग्राम से 73 किलोग्राम भार वर्ग में ट्रायल हुए। जिसमें 8 पुरुष खिलाड़ियों का चयन हुआ है। महिलाओं के 23 किलोग्राम से 63 किलोग्राम भार वर्ग में 9 महिला खिलाड़ियों को जूडो खेल के लिए चयन हुआ है। चयनित सभी युवा खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलों में भाग लेंगे।
[ad_2]
Sirsa News: शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 22 खिलाड़ी जूडो के ट्रायल देने पहुंचे