in

Sirsa News: शहर में लगातार दूसरी चोरी की घटना, चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम Latest Haryana News

Sirsa News: शहर में लगातार दूसरी चोरी की घटना, चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम Latest Haryana News

[ad_1]


चोरी की घटना की जानकरी लेती फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम

कालांवाली। शहर के रेलवे फाटक के नजदीक वाटर वर्क्स रोड पर स्थित अशोक जरनल स्टोर की दुकान का शटर उखाड़कर चोर हजारों रुपये का सामान व नकदी चुराकर ले गए। यह शहर में हुई लगातार दूसरी चोरी की घटना है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डायल 112 और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Trending Videos

साथ में पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इससे पहले चोर 12 फरवरी को सालासर बालाजी के दर्शन करने गए परिवार के मकान से एक सोने का कोका, लगभग 250 ग्राम चांदी के जेवरात, लगभग करीब 10 हजार रुपये की नकदी, गैस गीजर पर लगा एक सिलिंडर और दान पात्र की नकदी चुराकर फरार हो गए थे। अशोक जरनल स्टोर के मालिक अशोक कुमार सुरतिया ने बताया कि वह रोजाना की तरह शाम को करीब 8 बजे अपनी दुकान मंगल करके घर चले गए थे।

सुबह करीब चार बजे उनके पास चौकीदार का फोन आया कि उनकी दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। जैसे ही वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के मेन रोड की तरफ शटर उखड़ा हुआ था और नीचे से खुला हुआ था। जब उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान के गल्ले में पड़ी करीब पांच हजार रुपये, तीन चांदी के सिक्के और एक चांदी का ब्रेस्टलेट चोरी था। चोरी होने से उसका करीब 15 हजार रुपये का नुकसान हो गया।

इसी दुकान पर पहले भी दो बार हो चुकी है चोरी

अशोक जरनल स्टोर पर इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। करीब दो साल पहले भी इसी दुकान से चोरों ने अलग-अलग दो दिन चोरी करके नोटों के हार, जूते व अन्य सामान चोरी किया था। तब भी उन्हें करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ था।

चोर ट्रेस न होने पर जताई नाराजगी

पीड़ित विनय कुमार ने पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि उसके चाचा महेंद्रपाल के घर पर 29 फरवरी 2024 को भी चोर घर में घुसकर करीब 40 तोले सोने-चांदी के जेवरात और 3 लाख रुपये की नकदी चुराकर ले गए थे। इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। चोरी को ट्रेस करने को लेकर वो कई बार एसपी डबवाली, डीएसपी कालांवाली और कालांवाली थाना प्रभारी को मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है।

-पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मुझे आए 56 दिन हुए हैं। इस दौरान महेंद्रपाल के परिवार के सदस्य उनसे नहीं मिले हैं। यदि उनका मामला अभी तक ट्रेस नहीं हुआ है तो वो इस मामले को भी प्रमुखता से ट्रेस करवाने का प्रयास करेेंगे। – संदीप जाखड़, डीएसपी, कालांवाली।

[ad_2]
Sirsa News: शहर में लगातार दूसरी चोरी की घटना, चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम

Sirsa News: जिलेभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा आज, सात राजकीय मॉडल संस्कृति के भी विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा Latest Haryana News

Sirsa News: जिलेभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा आज, सात राजकीय मॉडल संस्कृति के भी विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा Latest Haryana News

Sirsa News: विवाह पंजीकरण के लिए मांगी रिश्वत तो की शिकायत Latest Haryana News

Sirsa News: विवाह पंजीकरण के लिए मांगी रिश्वत तो की शिकायत Latest Haryana News