[ad_1]

सिरसा। कालांवाली में लोगों से मिलती हुए संयुक्त निदेशक मोनिका रानी।
सिरसा-कालांवाली। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की संयुक्त निदेशक एचसीएस मोनिका रानी ने शुक्रवार को जिले की पालिकाओं और परिषद का निरीक्षण किया। कालांवाली, डबवाली का निरीक्षण करने के बाद शाम छह बजे के आसपास संयुक्त निदेशक सिरसा पहुंची। संयुक्त निदेशक के आने से पहले दिन भर शहर की सड़कों की सफाई करने में कर्मचारी लगे रहे।
जो काम रोड स्वीपिंग मशीन द्वारा किया जाना चाहिए थे, उसकी जगह एजेंसी के कर्मचारियों को दिन भर लगाए रखा गया। इस मुख्य कारण था कि रोड स्वीपिंग मशीन दो माह से खराब पड़ी है। वहीं, संयुक्त निदेशक मोनिका सिंह ने शहर के मुख्य चौक और सड़कों की सफाई व्यवस्था देखी।
इस दौरान संयुक्त निदेशक ने आदेश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर बनाया जाए। इतना ही नहीं, उन्होंने बाजार की कुछ मुख्य सड़कों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सड़कों पर बने गड्ढों को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने के आदेश दिए। अधिकारियों के अनुसार शनिवार को ज्वाइंट डायरेक्टर शहर को दोबारा से निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही ऐलनाबाद, रानियां की पालिकाओं में सफाई व्यवस्था व हालातों का जायजा लेंगी।
कालांवाली में सफाई व्यवस्था को लेकर लगाई फटकार
संयुक्त निदेशक मोनिका रानी ने कालांवाली में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। शहर के खुह वाला बाजार, डाॅक्टर मार्केट, पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड, हुड्डा आर-1 और आर- 2 में जाकर सफाई व्यवस्था जांची। शहरवासियों से सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। शहरवासियों ने संयुक्त निदेशक मोनिका रानी को बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। पिछले एक साल से अधिक समय से शहर में कोई स्थायी सफाई निरीक्षक नहीं है।
जिस सफाई निरीक्षक के पास अतिरिक्त चार्ज है, वो शहर में एक माह में भी चक्कर नहीं लगाते। ऐसे में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चोपट हो चुकी है। इस पर संयुक्त निदेशक ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए लताड़ लगाई। नगर पालिका प्रशासन ने संयुक्त निदेशक के आने से पहले सफाई के भरसक प्रयास किए थे, लेकिन कामयाब नहीं रहे। इस दौरान नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल, एमई अनिल मोहिल, एसआई शिव बिश्नोई सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लोगों ने खोली प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल, नहीं देखा डंपिंग प्वाइंट
शहर के वार्ड नंबर 2, 3, 4 के निवासी एकत्रित होकर नगरपालिका कार्यालय में पहुंचे। संयुक्त निदेशक मोनिका रानी को अपने वार्ड की समस्या के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने स्लम एरिया के हालात देखने की अपील की, क्योंकि प्रशासन उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। वह पिछले 20 सालों से नरकीय जिंदगी जी रहे हैं। इसी तरह शहर के वार्ड 5, 6, 9 के भी लोगों ने संयुक्त निदेशक को कचरा प्लांट से होने वाले प्रदूषण और बदबू भरे माहौल के बारे में बताया और व्यवस्था जांचने की मांग की। इस पर संयुक्त निदेशक ने उन्हें सिरसा में कई कार्यक्रम होने की बात कहकर वहां जाने से इन्कार कर दिया। जिस पर नाराज स्वरूप उन लोगों ने गाड़ी के आगे आकर मौका देखने की मांग की। संयुक्त निदेशक मोनिका रानी मौके पर जाने के लिए गाड़ी का रास्ता मांगकर सिरसा के लिए रवाना हो गईं। इस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की।

सिरसा शहर की इन सड़कों व चौक-चौराहों का किया निरीक्षण
– बरनाला रोड
– बस स्टैंड चौक व डंपिंग प्वाइंट
– आंबेडकर चौक
– सांगवान चौक से अरोड़वंश चौक
– अरोड़वंश चौक से जनता भवन रोड
– गोल डिग्गी चौक
ये दिए आदेश
– सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। डस्टबीन सभी दुकानों व रेहड़ी वालों के पास हो।
– सड़कों के गड्ढों को दुरुस्त करवाया जाएगा।
– डंपिंग प्वाइंटों को साफ सुथरा रखा जाए।
– बेसहारा पशु डंपिंग प्वाइंटों पर नजर नहीं आने चाहिए।
– सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
डबवाली में नहीं मिली बेहतर व्यवस्था
कालांवाली से पहले संयुक्त निदेशक ने डबवाली की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां पर भले ही अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने की कोशिश की। लेकिन सफाई ज्यादा देखने को नहीं मिली। इस पर संयुक्त निदेशक ने उन्हें सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के आदेश दिए।
-संयुक्त निदेशक ने शुक्रवार को सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया है। उन्होंने कुछ निर्देश दिए हैं, जिनका पालन किया जाएगा।
-अतर सिंह खनगवाल, ईओ, नगर परिषद, सिरसा।

[ad_2]
Sirsa News: शहर की सफाई व्यवस्था जांचने पहुंची संयुक्त निदेशक, कर्मचारी दिन भर सड़कों पर लगाते रहे झाडू