in

Sirsa News: विश्व का कल्याण करती है भगवान शिव की कथा Latest Haryana News

Sirsa News: विश्व का कल्याण करती है भगवान शिव की कथा Latest Haryana News

[ad_1]


कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा से आर्शीवाद लेते हुए पूर्व विधायक गोपाल कांडा

सिरसा। सीहोरवाले कथावाचक व आध्यात्मिक गुरु पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा कि भगवान शिव की कथा विश्व का कल्याण करती है, बिना प्रभु की कृपा के उसकी एक झलक भी नहीं मिलती। शरीर में साढ़े तीन करोड़ रोम होते हैं अगर एक रोम के बराबर परमात्मा की अविरल भक्ति प्राप्त हो जाए तो जीवन सार्थक हो जाता है।

Trending Videos

भगवान शिव की कृपा और उदारता उसी को मिलती है जो शिव का भक्त होता है। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे शिव की भक्ति नहीं कर सकते तो एक मिनट ही उसका ध्यान कर लेना, महादेव की कृपा से सब कुछ शुभ ही शुभ होगा, अगर चित्तवृति परमात्मा में नहीं है तो भक्ति व्यर्थ ही चली जाएगी।

वे श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में आयोजित श्री शिव पुराण कथा के पांचवें दिन श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने वैवाहिक वर्षगांठ पर अपनी धर्मपत्नी सरस्वती कांडा के साथ व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा की भूमि के नीचे सरस्वती नदी बहती है और बाबा सरसांईनाथ की नगरी है उन्हीं के नाम पर सिरसा नाम पड़ा।

तुम शिव के हो और शिव तुम्हारा है

पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा कि अगर शिव पर भरोसा है, विश्वास है तो शिवालय में जाकर शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाना तो बाबा तुम्हारा हो जाएगा और तुम बाबा के हो जाओगे। जब यह अटूट रिश्ता बन जाएगा तो बाबा तुम्हारे सारे कष्ट हर लेगा, तुम्हारी झोली में खुशियां ही खुशियां डाल देगा। उन्होंने कहा कि शिवालय में ज्यादा देर तक बैैठने की जरूरत नहीं है, श्री शिवाय नमस्तुभ्यम कहते हुए जल चढ़ाना और नंदी के कान में अपनी मनोकामना बता देना। भगवान शिव आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे।

पूजा टालने के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा

लोगा कई बार बारिश का बहाना कर मंदिर जाना टाल देते हैं, मौसम खराब होने पर कार्यालय जा सकते हो दुकान पर जा सकते हो पर मंदिर नहीं, वाह रे आज के भक्त। अगर घर में कोई विपदा आ जाए तो मौसम नहीं देखा जाता, ऐसे ही शिवभक्त कभी मौसम की परवाह नहीं करता।

[ad_2]
Sirsa News: विश्व का कल्याण करती है भगवान शिव की कथा

Ambala News: जिम्नास्टिक से फुटबाल, भाला भी फेंक रही सान्या Latest Haryana News

Ambala News: जिम्नास्टिक से फुटबाल, भाला भी फेंक रही सान्या Latest Haryana News

VIDEO : चंडीगढ़ में किसानों के साथ बैठक के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान Chandigarh News Updates

VIDEO : चंडीगढ़ में किसानों के साथ बैठक के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान Chandigarh News Updates