{“_id”:”67a106db5c79c736790b367e”,”slug”:”after-the-mlas-inspection-the-council-started-a-cleaning-campaign-by-picking-up-the-debris-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132565-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: विधायक के निरीक्षण के बाद परिषद ने मलबा उठाकर चलाया सफाई अभियान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
सिरसा में जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी देती नगर परिषद की टीम। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। गत्ता फैक्टरी के साथ खाली पड़ी सरकारी जमीन का विधायक गोकुल सेतिया ने दो दिन पहले निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद विधायक ने सफाई के आदेश दिए थे। ऐसे में सोमवार को नगर परिषद की टीम ने उसकी जगह के पास से स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। करीब 20 कर्मचारियों की टीम सफाई करने के लिए उतरी और लोगों को जागरूक किया। लोगों से अपील की कि वह खुले में कचरा न डाले। कचरा हमेशा डोर टू डोर आने वाली गाड़ी में ही डालें।
यह पहला मौका नहीं है, जब युद्ध स्तर पर इस क्षेत्र की सफाई की हो। इससे पूर्व जब पिछले साल तत्कालीन शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया था तब उन्होंने इस क्षेत्र में सफाई करवाकर बेहतर व्यवस्था बनाने के आदेश दिए थे। नगर परिषद की टीमों ने अगले ही दिन कचरा उठा दिया था और सफाई करवा दी थी। इसके बाद नगर परिषद की टीम इस क्षेत्र को भूल गई। अब दो दिन पहले विधायक गोकुल सेतिया भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी कचरा उठाकर सफाई करवाने के निर्देश दिए।
:::::::::::::::::::
लोगों ने उठाई पार्क बनाने की मांग
#
विधायक गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्षेत्र में सफाई करवाने को लेकर निरीक्षण करने की फोटो वायरल की थी। इस पर उन्होंने उस क्षेत्र की सफाई करवाकर दुकानें बनाने की बात कही। सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों ने कहा कि गत्ता फैक्टरी के कारण इस क्षेत्र में प्रदूषण बहुत ज्यादा रहता है। इसलिए इस जगह पर पार्क का निर्माण किया जाए। इससे की गत्ता फैक्टरी के प्रदूषण से लोगों को राहत मिले।
::::::::::::::::::::
शहर भर में चलेगा अभियान
नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर युद्ध स्तर पर शहर भर में अभियान चलाया जाएगा। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे लोग गीले और सूखे कचरे के बारे में समझ सके। लोगों को इस अभियान में संस्थाओं की मदद से जोड़ा जाएगा।
::::::::::::::::::::::::::::::::
कोट्स
नगर परिषद की ओर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत बेगू रोड की गत्ता फैक्टरी के पास सफाई करवाकर की गई है। इस अभियान का मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। – जयवीर सिंह, सीएसआई, नगर परिषद
[ad_2]
Sirsa News: विधायक के निरीक्षण के बाद परिषद ने मलबा उठाकर चलाया सफाई अभियान