[ad_1]
“_id”:”66e735c6630a1830260b5cd7″,”slug”:”police-increased-security-on-punjab-and-rajasthan-border-regarding-assembly-elections-sirsa-news-c-128-1-shsr1015-125765-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने पंजाब व राजस्थान सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 16 Sep 2024 01:00 AM IST
राजस्थान सीमाओं पर वाहनों की जांच करते पुलिस कर्मचारी। पुलिस प्रवक्ता
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब और राजस्थान से नशा रोकने के लिए सीमाओं पर पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर दी गई है। पिछले एक सप्ताह से पुलिस निरंतर शराब तस्करो, डोडा पोस्त और हेरोइन सप्लायर को गिरफ्तार कर रही है।
पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर डबवाली पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में नाका बंदी कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि डबवाली पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के थाना सदर डबवाली क्षेत्र में सगंरिया रोड चौटाला, हनुमानगढ़ बाईपास चौटाला व कालुआना से मानक टिब्बी, पंजाब सीमावर्ती पर नाका डुमवाली से जोगेवाला पर नाके लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र के संबंधित डीएसपी, थाना प्रभारी से बातचीत कर तालमेल रख सूचनाएं सांझा कर रहे हैं, ताकि मादक पदार्थों पर रोक लगाई जा सके। पंजाब और राजस्थान की सीमाओं से आने वाले वाहनों व लोगों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
[ad_2]
Sirsa News: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने पंजाब व राजस्थान सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा


