in

Sirsa News: विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का विस्तार, ऐलनाबाद खंड के 3500 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ Latest Haryana News

Sirsa News: विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का विस्तार, ऐलनाबाद खंड के 3500 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ Latest Haryana News
#

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। वर्ष 2024 की सर्दियों में ऐलनाबाद खंड में शुरू की गई विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना के पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद शिक्षा विभाग ने इस योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष भी एक किलोमीटर या उससे अधिक दूरी से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा विद्यार्थियों को न केवल सुरक्षित यातायात प्रदान करेगी, बल्कि गर्मियों के मौसम में भी बच्चों को राहत देगी।

योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनके घर से स्कूल और स्कूल से घर तक लाने-ले जाने के लिए परिवहन की सुविधा दी जाती है। इससे बच्चों के अभिभावकों ने भी संतोष जताया है और सरकार का आभार प्रकट किया है।

खंड ऐलनाबाद के अंतर्गत कुल 62 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में से 30 स्कूलों को इस योजना के तहत चुना गया है, जिसमें लगभग 700 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा, कक्षा छठी से आठवीं तक के 35 स्कूलों में से 24 स्कूलों के लगभग 1100 विद्यार्थी और कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के 22 स्कूलों में से 18 स्कूलों के लगभग 1700 विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर खंड के लगभग 3500 विद्यार्थी इस योजना से लाभान्वित होंगे।

साइकिल योजना से अलग रखी गई है यह योजना

#

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का लाभ लेंगे, उन्हें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए चलाई जा रही निशुल्क साइकिल योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। विद्यार्थी दोनों में से केवल एक योजना का लाभ उठा सकते हैं।

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित, निशुल्क और सुलभ परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि वे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित जैसे विषयों में अधिक रुचि और भागीदारी दिखा सकें। इसके साथ ही दिव्यांग छात्राओं को समान अवसर उपलब्ध कराना और बेटी पढ़ाओ मिशन के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना भी योजना के उद्देश्य में शामिल है।

#

शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन सुरक्षा योजना को इस बार आगे बढ़ाया गया है। ऐलनाबाद खंड के पायलट प्रोजेक्ट कामयाब रहा है और सरकार ने इसे आगे बढ़ाया है। इस खंड के कुल 3500 के आसपास विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

-अमित मनहर, नोडल अधिकारी योजना सिरसा।

[ad_2]
Sirsa News: विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का विस्तार, ऐलनाबाद खंड के 3500 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

Sirsa News: गांव रोड़ी में शौचालयों की बदहाली से लोग बेहाल, 1 साल 3 महीने में दो बार टूटे सुलभ शौचालय के दरवाजे, फर्श धंसा, पानी और सफाई की व्यवस्था ठप Latest Haryana News

Sirsa News: गांव रोड़ी में शौचालयों की बदहाली से लोग बेहाल, 1 साल 3 महीने में दो बार टूटे सुलभ शौचालय के दरवाजे, फर्श धंसा, पानी और सफाई की व्यवस्था ठप Latest Haryana News

Sirsa News: जिले में नशे के कारण दो युवक की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा Latest Haryana News

Sirsa News: जिले में नशे के कारण दो युवक की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा Latest Haryana News