[ad_1]
सिरसा। गांव सादेवाला के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर 15.50 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित दीपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि गोविजा एजुकेशनल कंसल्टेंट्स मोहाली की मैनेजर मेघा और गुरदीप ने उसके साथ कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की है। एक साल पहले वह कंसल्टेंट ऑफिस में गुरदीप सिंह से मिला था, जिसने उसे पहले ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कही। इसके बाद में उसे ऑस्ट्रेलिया के बजाय कनाडा भेजने के लिए कहा। इसकी एवज में उसने उससे 15 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। उसने गुरदीप को ऑनलाइन पेमेंट कर दी।
दीपक ने बताया कि उनका पंचायती तौर पर राजीनामा हो गया था। गुरदीप सिंह ने 15.50 लाख रुपये वापस करने का वादा किया था। गुरदीप ने उसे चेक दिए थे। उसने बैंक में चेक जमा कराए तो उक्त चेक डिस ऑनर होकर वापस आ गए। दीपक का कहना है कि उसने पुलिस को शिकायत दी तो आरोपी ने ब्याज सहित राशि वापस देने का वादा किया, लेकिन आज तक आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Sirsa News: विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 15.50 लाख रुपये


