in

Sirsa News: विकास कार्यों के लिए वर्ष 2025-26 में खर्च होंगे 12.30 करोड़ रुपये Latest Haryana News

Sirsa News: विकास कार्यों के लिए वर्ष 2025-26 में खर्च होंगे 12.30 करोड़ रुपये Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। जिला विकास एवं निरीक्षण कमेटी की बैठक सोमवार को उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय बैठक कक्ष में हुई। इसमें वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस वित्तीय वर्ष में जिला विकास योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से 20.43 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। 12.30 करोड़ रुपये की राशि से नए विकास कार्य करवाए जाएंगे।

इनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 9.23 करोड़ रुपये और शहरी क्षेत्रों में 3.07 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बैठक में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से केवल ऐलनाबाद विधायक भरत बेनीवाल व कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला ही उपस्थित हुए। इनके अलावा जिला की सात खंडों के ब्लॉक समिति चेयरमैन मौजूद थे। डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल, सिरसा विधायक गोकुल सेतिया व रानियां विधायक अर्जुन चौटाला बैठक में नहीं आए।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि 29 नवंबर 2024 को परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निरीक्षण कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें वर्ष 2022-23 के विकास कार्यों की समीक्षा की गई थी एवं वर्ष 2024-25 के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उन्होंने बताया कि जिला विकास योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कुल 306 विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे।

जिला योजना 2024-25 में हरियाणा सरकार से 20.43 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी। मुख्यालय की हिदायतों अनुसार प्राप्त राशि में से पिछले वर्ष के कार्यों की बकाया राशि की अदायगी की जानी थी। वर्ष 22-23 व 2024-25 के विकास कार्यों के भुगतान के लिए वर्ष 2024-25 के बजट में से कुल 12.30 करोड़ रुपए खर्च किए गए। जिला विकास योजना 2024-25 के विकास कार्यों की बकाया राशि 8.12 करोड़ लाख देय है, जोकि वर्ष 2025 -26 के बजट से की जानी है।

2024-25 में हुए विकास कार्यों की रिपोर्ट

विभाग कुल स्वीकृत पूर्ण हुए प्रगति पर शुरू नहीं हुए रद्द हुए

एक्सईएन पीआर सिरसा 223 183 25 4 11

डीपीसी एसएसए 37 24 13 00 00

एमसी सिरसा 27 07 20 00 00

एमसी डबवाली 07 04 02 01 00

एमसी ऐलनाबाद 01 01 00 00 00

एमसी रानियां 02 02 00 00 00

पीओ एनआरई 05 00 00 00 00

एसई सिंचाई 01 00 01 00 00

एसई पब्लिक हेल्थ 01 00 00 10 00

कुल 306 226 63 06 11

सामान्य वर्ग के लिए 12.26 करोड़ रुपये मिले

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले को कुल 20.43 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसमे से सामान्य वर्ग के लिए 12.26 करोड़ व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 8.17 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। कुल प्राप्त राशि में से पिछले वर्ष के बकाया विकास कार्यों के लिए 8.12 करोड़ की राशि का भुगतान किया जाना है।

ये है जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की जनसंख्या

ओढां 1,06,120

डबवाली 1,67,176

बड़ागुढ़ा 1,14,445

नाथूसरी चोपटा 1,63,943

सिरसा 1,66,227

रानियां 1,32,162

ऐलनाबाद 1,25,867

कुल आबादी 9,75,940

ये है जिले के शहरों की जनसंख्या

एमसी मंडी डबवाली 52,873

एमसी कालांवाली 22,095

एमसी सिरसा 1,82,534

एमसी रानियां 25,123

एमसी ऐलनाबाद 36,624

कुल आबादी 3,19,249

[ad_2]
Sirsa News: विकास कार्यों के लिए वर्ष 2025-26 में खर्च होंगे 12.30 करोड़ रुपये

ये 35 दवाएं सरकार ने कर दीं बेहद सस्ती, जानें किन बीमारियों में देती हैं राहत? Health Updates

ये 35 दवाएं सरकार ने कर दीं बेहद सस्ती, जानें किन बीमारियों में देती हैं राहत? Health Updates

Sirsa News: रक्षाबंधन की रौनक से सराबोर हुआ शहर, बाजार में राखियों की आई बहार Latest Haryana News

Sirsa News: रक्षाबंधन की रौनक से सराबोर हुआ शहर, बाजार में राखियों की आई बहार Latest Haryana News