{“_id”:”67606736cf1622af510d0055″,”slug”:”anti-drug-message-given-to-youth-by-organizing-volleyball-match-sirsa-news-c-128-1-slko1008-130090-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: वाॅलीबाल का मैच करवा युवाओं को दिया नशा विरोधी संदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खेल ग्राउंड में उपस्थित खिलाड़ी व पुलिस कर्मी।
सिरसा। चौटाला पुलिस ने स्टेडियम में बच्चों को वॉलीबाल खेल कराकर उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आनंद कुमार ने युवाओं व आमजन को नशे के खिलाफ कमेटी बनाने के लिए भी प्रेरित किया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि युवा खेलों में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कबड्डी, क्रिकेट, वाॅलीबाल, फुटबाल जैसे खेल खेलें। नशा जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रशासन का सहयोग करें।
चौकी प्रभारी ने कहा कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे हैं। शराब, चरस, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शौक के कारण करता है और बाद में धीरे-धीरे वह अन्य नशे जैसे हेरोइन, अफीम, डोडा पोस्त आदि जानलेवा नशे लेना शुरू कर देता है।
नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं और नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट, अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी, नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना भी दें।
[ad_2]
Sirsa News: वाॅलीबाल का मैच करवा युवाओं को दिया नशा विरोधी संदेश