{“_id”:”681507a0f107db6b8407a778″,”slug”:”silver-jewellery-and-cash-stolen-from-a-house-in-ward-17-case-registered-sirsa-news-c-128-1-sir1004-137236-2025-05-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: वार्ड 17 में मकान से चांदी के जेवरात व नकदी चोरी, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Fri, 02 May 2025 11:27 PM IST
Trending Videos
सिरसा। ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 17 में चोरों ने एक मकान में वारदात को अंजाम देते हुए जेवरात ,नकदी व सामान चुरा लिया। पुलिस ने मकान मालकिन की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में मकान मालकिन सिलोचना पत्नी रोहताश ने बताया कि उसका परिवार मजदूरी करता है। वह काम के सिलसिले में राजस्थान के विजय नगर में अपने परिवार के साथ रहती है। सिलोचना का कहना है कि वह हर माह अपने वार्ड नंबर 17 में स्थित मकान की देखभाल करने आती है। एक मई को सुबह वह अपने मकान में आई तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे मिले। सिलोचना का कहना है कि उसने पेटी खोलकर देखी तो उसमें से चांदी के जेवरात व 10 हजार रुपये गायब मिले। इसके अलावा रसोई में गैस सिलेंडर व सभी बर्तन भी गायब थे। इसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जांच अधिकारी सत्यवान का कहना है कि अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: वार्ड 17 में मकान से चांदी के जेवरात व नकदी चोरी, केस दर्ज