{“_id”:”680680bc4ea15411800b6a62″,”slug”:”robbery-accused-nabbed-in-30-minutes-axe-and-bike-recovered-sirsa-news-c-128-1-slko1008-136668-2025-04-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: लूट के आरोपियों को 30 मिनट में दबोचा, गंडासी व बाइक बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 21 Apr 2025 11:00 PM IST
पकड़े गए लूट के आरोपी। स्रोत : पुलिस
Trending Videos
#
सिरसा। थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सकताखेड़ा के पास भारतमाला पुल के समीप रविवार रात को दो व्यक्तियों से लूट की वारदात हुई। सूचना मिलते ही डबवाली सदर की ईवीआर टीम ने महज आधे घंटे में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सकताखेड़ा निवासी अनीश कुमार उर्फ निक्का और सोनी कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए गंडासी, मोटरसाइकिल और लूटी गई राशि बरामद की।
Trending Videos
चौटाला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को पंजाब के मुक्तसर जिले के भीटी वाला गांव निवासी बबुराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह तुड़ी की ट्रॉली लोडिंग अनलोडिंग का काम करता है। 20 अप्रैल की रात को वह गांव चकजालू में तुड़ी की ट्राॅली उतार कर साथी मनिंद्र सिंह व अन्य के साथ भीटी वाला जा रहे थे। रात 12:30 के आसपास जब वह और उसका साथी भारत माला रोड हाईवे पर गांव सकताखेड़ा के पास पेट्रोल पंप से तेल डलवाने गए। वह और मनिंद्र चौधरी होटल के पास उतर गए।
इस दौरान पीछे से बाइक पर दो युवक उसके पास रुके और गंडासी दिखाकर रुपये व मोबाइल लूट लिया। घटना की सूचना डायल 112 को फोन कर दी। सूचना मिलने पर ईवीआर टीम ने गांव सकताखेड़ा के पास हाईवे पर नाकेबंदी कर दी। नाकेबंदी के दौरान जब बाइक सवार दो युवकों की जांच की तो वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व नकदी बरामद हुई। संवाद
#
[ad_2]
Sirsa News: लूट के आरोपियों को 30 मिनट में दबोचा, गंडासी व बाइक बरामद