[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
डबवाली (सिरसा)। दुष्कर्म और छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का जिला पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को 20,000 रुपये समेत गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान डबवाली के डुमवाली स्थित नरसिंह काॅलोनी निवासी कृष्ण कुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई है।
आरोपी ने 50 वारदात कबूल की हैं। आरोपी अपनी महिला साथी को लिफ्ट लेने के लिए दोपहिया वाहन चालकों के पास भेजते थे। इसके बाद पीड़ित चालकों को छेड़छाड़ और दुष्कर्म की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे।
गांव मसीतां निवासी निर्भय सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। बताया कि तीन मार्च को शाम को वह अपनी स्कूटी पर लखुआना से अपने गांव मसीतां जा रहे थे। रास्ते में मिली एक महिला ने उनसे लिफ्ट मांगी। उन्होंने महिला को जरूरतमंद समझकर इंसानियत के नाते लिफ्ट दे दी। कुछ ही दूरी पर मिले तीन लड़कों ने उनकी स्कूटी रुकवा ली।

तब उन चारों ने उन्हें धमका दिया। ब्लैकमेल करते हुए उन्होंने कहा कि तुम हमें रुपये दो नहीं तो तुम्हें इस औरत के साथ छेड़खानी के झूठे केस में फंसा देंगे।
इससे वह डर गए। आरोपियों से बचने के लिए निर्भय ने अपनी जेब से 14,000 रुपये नकद और 1,000 रुपये आरोपियों के खाते में ऑनलाइन डाल दिए। आरोपियों ने 20,000 रुपये और मांगे। इससे तंग होकर निर्भय ने पुलिस में शिकायत दी।
शिकायत के आधार पर सदर थाना की पुलिस टीम शिकायतकर्ता के साथ आरोपियों की ओर से बताई गई जगह आयुर्वेदिक क्लीनिक क्षेत्र में पहुंची। पुलिस उस जगह से पीछे खड़ी रही और शिकायतकर्ता को रुपये देने के लिए भेज दिया गया। इसी दौरान नरसिंह कॉलोनी डुमवाली निवासी आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ विक्की को 20,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह ने 50 से ज्यादा वारदात की हैं।
आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर में ब्लैकमेल करने का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी कृष्ण को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। अभी इस मामले में आरोपी महिला व उसके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी होनी है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने 50 से ज्यादा वारदात की हैं।
अनजान महिला या पुरुष पर न करें विश्वास
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि अगर आपसे रास्ते में जाते समय कोई अनजान महिला या पुरुष लिफ्ट मांगता है तो आप उस पर विश्वास न करें। लिफ्ट लेने वाले के बारे में पूरी तरह से जानकारी जुटाएं और अगर आपको उस व्यक्ति के बारे में जानकारी सही पाई जाती है, तभी सहायता करें। अगर कुछ ऐसा लगे कि ये फ्राड करके या धमका कर आपसे रुपये ठगते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें या डायल 112 पर कॉल करें।
[ad_2]
Sirsa News: लिफ्ट लेकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का खुलासा, 20,000 रुपये के साथ आरोपी दबोचा