[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 21 Aug 2024 12:21 AM IST
डबवाली हाईवे से अहमदपुर लिंक रोड के पुर्ननिर्माण के लिए जेसीबी से रोड उखाड़ते श्रमिक
सिरसा। डबवाली रोड से गांव अहमदपुर को जाने वाले 3.40 किलोमीटर लंबे रोड का पुनर्निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू हो गया। इस सड़क के पुनर्निर्माण से आसपास के पांच गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा। टूटा होने के कारण रात के समय इस रोड पर हादसे होते थे, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
लंबे समय से इस रोड के पुनर्निर्माण की मांग चल रही थी। ऐसे में मंगलवार को 1 करोड़ 63 लाख की लागत से सड़क पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ। ग्रामीणों ने सरकार और कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह का आभार जताया। गांव अहमदपुर के सरपंच संदीप कुमार ने बताया कि हाईवे से गांव अहमदपुर को जाने वाला यह रोड पांच गांवों को जोड़ता है। इस रोड से स्कूली छात्रों के साथ युवा और काम के सिलसिले में सैंकडों लोग आवागमन करते हैं। कई सालों से रोड की मरम्मत न होने के कारण रोड पर प्रतिदिन हादसे होते थे। रोड की समस्या को लेकर संबंधित विभाग को पत्राचार भी किया गया था। सरकार की और से फरवरी माह में रोड के मरम्मत के लिए 1 करोड़ 63 लाख का टेंडर लगाया गया था। लोकसभा चुनावों के कारण काम शुरू नहीं हो पाया। अब कार्य को शुरू किया गया है।
इन गांवों से जाता है रोड
गांव जनसंख्या
मीरपुर – 9 हजार के आस पास
अहमदपुर – 6000 के आस पास
ढाणी सुखचैन – 1600 के आस पास
पुरानी केलनियां – 4000 के आस पास
केलनिया – 5000 के आस पास
प्रतिदिन गुजरते हैं 6 हजार से ज्यादा वाहन
यह पांच गांवों को जोड़ने वाला रोड है। इस रोड पर प्रतिदिन 6 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। रात के 11 बजे तक रोड पर वाहन गुजरते रहते हैं। शहरों में नौकरी करने के लिए जाने वाले लोगों का आवागमन ज्यादा है।
[ad_2]
Sirsa News: लिंक रोड के पुनर्निर्माण से पांच गांवों के ग्रामीणों को होगा फायदा