सिरसा। नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. पूनम मिगलानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डॉ. बबीता रानी ने मंच संचालन की भूमिका का निर्वाहन किया। लड़कों में रमेश कुमार ने व लड़कियों में सविना ने बेस्ट एथलीट का खिताब हासिल किया। सभी विजेताओं को मेडल, स्मृति चिह्न व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता की मुख्य थीम फनाथॉन रही। प्राचार्या ने खेल ध्वज फहरा कर कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करवाया। प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के अवसर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने व उनका प्रदर्शन करने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान करते हैं। जो विद्यार्थियों के आने वाले जीवन की सफलताओं को दिशा निर्धारित करने में सहायता करते हैं।
खेलों में केवल जीत ही अहमियत नहीं रखती बल्कि हर खेल में अपनी भागीदारी देने का भी एक खास अहसास होता है। नीलम वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई।
—————————–
ये रहे परिणाम
– 100 मीटर दौड़
लड़कों में रमेश कुमार ने प्रथम, चंद्रभान द्वितीय व सहजप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों में सविना ने प्रथम, कविता ने द्वितीय व प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
– वन लेग रेस प्रतियोगिता

#
लड़कों में चंद्रभान प्रथम, सहजप्रीत सिंह ने द्वितीय व हरपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों में सविना ने प्रथम, मंजू बाला ने द्वितीय व प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रस्सी कूद प्रतियोगिता
लड़कों में रमेश कुमार ने प्रथम, हरपाल ने द्वितीय व अक्षय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों में ज्योति ने प्रथम, सविना ने द्वितीय व मंजू बाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
– सैक रेस
लड़कों में हरपाल ने प्रथम, रमेश कुमार ने द्वितीय व चंद्रभान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों में सविना ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय व कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
— थ्री लेग दौड़
लड़कों में रजत व सुरेंद्र ने ने प्रथम, सहजप्रीत सिंह व हरपाल ने द्वितीय, रमेश कुमार व चंद्रभान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों में सृष्टि व नेहा रानी ने प्रथम, सविना व प्रिया ने द्वितीय, कविता व मोनिका देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
– फ्रोग रेस
लड़कों में रमेश कुमार ने प्रथम, सहजप्रीत ने द्वितीय व चंद्रभान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों में सविना ने प्रथम, कविता ने द्वितीय व अलका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
——————————
शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के परिणाम
शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग के पुरुष वर्ग की बाधा दौड़ प्रतियोगिता में डॉ. संदीप शर्मा, नीतेश व कुलविंद्र ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग की महिला वर्ग की बाधा दौड़ प्रतियोगिता में नीलम वर्मा, प्रेमलता तथा अमृतपाल कौर ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। सहायक कर्मचारी वर्ग की बाधा दौड़ में सुनील, कार्तिक व हंसराज ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।