in

Sirsa News: लघु सचिवालय पशु छोड़ने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता, हाथापाई करने पर पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया Latest Haryana News

Sirsa News: लघु सचिवालय पशु छोड़ने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता, हाथापाई करने पर पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया Latest Haryana News

[ad_1]


सिरसाद में प्रदर्शनकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते बीडीपीओ बलजीत चहल। 

सिरसा। बजरंग दल के कार्यकर्ता रविवार रात को बेसहारा गोवंश को हांकते हुए उपायुक्त कार्यालय की ओर कूच कर गए। यहां पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने उनको रोक लिया और इनकी पुलिस के साथ बहस भी हुई। इसके बाद दोनों की बीच हाथापाई भी हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बजरंग दल के 18 नामजद सहित 35-40 अन्य के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने पांच 5 युवकों को हिरासत में भी लिया है। सोमवार को बजरंग दल के नेताओं ने लघु सचिवालय में हनुमान चालीसा पढ़कर विरोध जताया।

Trending Videos

बजरंग दल के कार्यकर्ता रविवार देर रात को बरनाला रोड पर एकत्रित हुए और यहां से बेसहारा गोवंश को खदेड़ते हुए लघु सचिवालय में डीसी कार्यालय की ओर कूच कर गए। बजरंग दल के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने भी मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया। सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में तीखी बहस भी हुई। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई। इसके बाद पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। सोमवार सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ता एक बार फिर लघु सचिवालय पहुंचे और हनुमान चालीसा पढ़कर विरोध जताया। इस दौरान डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनको शांत किया।

जनता की जेब पर डाका डाल रही सरकार, सुविधा शून्य : सुरेंद्र पूनिया

बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि बेसहारा गोवंश को मुख्य मार्गों से हटाना जनता से जुड़ा मुद्दा था। सरकार की ओर से जगह-जगह टोल टैक्स लगाकर जनता की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। उसके बदले में सुविधा बिल्कुल शून्य है। टोल टैक्स लेने के बाद कंपनी की जिम्मेवारी बनती है कि वो आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि शहर में बेसहारा गोवंश के कारण हो रही घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए बजरंग दल ने निर्णय लिया था कि इन पशुओं को डीसी कार्यालय में ले जाकर प्रशासन से इन्हें गोशालाओं में भेजने का प्रयास करेंगे, ताकि कोई हादसा न हो। इसके लिए प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था।

पुलिस ने इन लोगों पर किया केस दर्ज

इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आकाश, शुभम, जतिन, मोनू, अनिल, अरविंद्र भारद्वाज, अभ्य जाट, साहिल शेरगिल, धीरज, दीपक, विक्की गिल, दीपक सोलंकी, सन्नी, कपिल योगी, चिराग, सचिन, आयुष व आदी के अलावा 35 से 40 लोगों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आकाश, शुभम, जतिन, मोनू व अनिल को हिरासत में लिया है।

हम केवल प्रशासन को जगाना चाहते थे। गोमाता की हम लगातार सेवा करते आ रहे हैं। हमारा कोई मकसद नहीं था कि हम गोमाता की बेकद्री करें। प्रशासन ने जान बूझकर हमारे साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अरविंद भारद्वाज, जिला गोरक्षा प्रमुख।

रविवार रात को बजरंग दल के लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की थी और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई। इस मामले में केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी गई है। – दिनकर यादव, थाना प्रभारी सिविल लाइन।

[ad_2]
Sirsa News: लघु सचिवालय पशु छोड़ने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता, हाथापाई करने पर पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया

सुनीता दुग्गल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे : लक्ष्मण नापा  Haryana Circle News

सुनीता दुग्गल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे : लक्ष्मण नापा Haryana Circle News

Fatehabad News: नगर परिषद में तीन घंटे गुल रही बिजली, गृहकर ब्रांच में प्रभावित हुआ काम, अंधेरे में बैठे रहे अधिकारी-कर्मचारी  Haryana Circle News

Fatehabad News: नगर परिषद में तीन घंटे गुल रही बिजली, गृहकर ब्रांच में प्रभावित हुआ काम, अंधेरे में बैठे रहे अधिकारी-कर्मचारी Haryana Circle News