{“_id”:”675f314f77b04f53f306c224″,”slug”:”basic-facilities-at-bus-stand-not-in-rodi-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130060-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: रोड़ी में 42 साल से नहीं बस अड्डे पर मूलभूत सुविधाएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा के रोड़ी में बस स्टैंड का लगाया गया बोर्ड।
गुरप्रेम सिंह
Trending Videos
रोड़ी। स्थानीय बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है। बस स्टैंड की 44 मरले जगह हरियाणा रोडवेज के नाम पर है। फरवरी 1982 में तत्कालीन पेट्रोलियम एवं रसायन मंत्री बलबीर सिंह ने बस स्टैंड पर क्यू शेड का उद्घाटन किया था। लेकिन उसके बाद आज तक किसी भी सरकार व प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली।
बस स्टैंड पर न तो कोई पीने के पानी की सुविधा है न ही यात्रियों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था है। यात्रियों को बैठने के लिए दुकानों व पेड़ों की छाया का सहारा लेना पड़ता है। सुविधा न होने के कारण बस स्टैंड पर कोई भी बस आती-जाती नहीं है। बारिश के दिनों में यहां पर जलभराव हो जाता है। बाकी समय यहां पर धूल उड़ती रहती है। जिससे दुकानदारों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
रोड़ी से कालांवाली, डबवाली, हनुमानगढ़, सिरसा, सरदूलगढ़, मानसा, बठिंडा आदि रूटों पर बसें चलती हैं। कई सहकारी समिति की बसों का स्टाफ भी यहां पर है लेकिन बस स्टैंड में सुविधा न होने के कारण बसें भी यहां नहीं रुकतीं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड को शीघ्र चालू किया जाए ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
1.बस स्टैंड का निर्माण कई वर्ष पहले हुआ था। इसके बाद किसी ने भी बस स्टैंड की सुध नहीं ली। बस स्टैंड पर शेड् भी नहीं लगा है। इसके कारण यात्रियों को बैठने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। – धर्मपाल जिंदल, दुकानदार।
2.बस स्टैंड पर सबसे बड़ी समस्या बेसहारा पशुओं की है। बेसहारा पशु यहां पर घूमते रहते हैं। इसके कारण बच्चों व बुजुर्गों को हर समय हादसे का डर बना रहता है। बेसहारा पशुओं के कारण हर समय बस स्टैंड पर गंदगी फैली रहती है। – हरमंदर सिंह, ग्रामीण।
3. बस स्टैंड का विकास शीघ्र ही होना चाहिए। बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को दुकानों पर आकर बैठना पड़ता है। – बबली, दुकानदार।
4. बस स्टैंड के हालात बहुत खराब है। बस स्टैंड पर पीने के पानी की भी सुविधा नहीं है। इसके कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को पानी के लिए बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। – गेजी सिंह, ग्रामीण।
[ad_2]
Sirsa News: रोड़ी में 42 साल से नहीं बस अड्डे पर मूलभूत सुविधाएं