{“_id”:”684dbe5ace862570dc03cdec”,”slug”:”committee-members-met-mp-to-resolve-railway-problems-sirsa-news-c-128-1-svns1027-139459-2025-06-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: रेल समस्याओं के समाधान के लिए सांसद से मिले समिति के सदस्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 14 Jun 2025 11:54 PM IST
रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद के पदाधिकारी कुमारी सैलजा को ज्ञापन देते हुए।
सिरसा। रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद के पदाधिकारियों ने सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा से मुलाकात कर उन्हें रेल और विकास संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गिदड़ा और संयोजक एमपी तंवर ने इस मौके पर उपमंडल ऐलनाबाद की रेल सेवा से जुड़ी समस्याओं पर जोर देते हुए कहा कि ऐलनाबाद को सिरसा से रेलमार्ग से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है।
Trending Videos
समिति के नेताओं ने यह भी मांग की कि ऐलनाबाद से लंबी दूरी की गाड़ियों को चलाया जाए, ताकि स्थानीय यात्रियों को बड़े शहरों तक सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने उपमंडल के गांव मीठी सुरेरां में पंचायती जमीन को अधिगृहित कर आईआईटी संस्थान स्थापित करने की दिशा में शीघ्र कदम उठाने की बात की, जिससे क्षेत्र के युवाओं का समग्र विकास हो सके। समिति ने यह भी प्रस्ताव रखा कि ऐलनाबाद से पंजाब के विभिन्न शहरों के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू की जाएं, जिससे व्यापार और अन्य संसाधनों का विकास संभव हो सके। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को प्राथमिकता से उठाएंगी और उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगी।
[ad_2]
Sirsa News: रेल समस्याओं के समाधान के लिए सांसद से मिले समिति के सदस्य