{“_id”:”67703f8c30c83e9ca908eba8″,”slug”:”escalator-facility-will-be-available-at-railway-station-work-started-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130644-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: रेलवे स्टेशन पर होगी एस्केलेटर की सुविधा, काम शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रेलवे स्टेशन पर जारी एस्केलेटर का काम। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। जल्द ही लोगों को स्टेशन पर स्वचालित सीढि़यों (एस्केलेटर) की सुविधा का लाभ मिलेगा। इसी मांग शहरवासी लंबे समय से कर रहे थे।
रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सुंदरीकरण का कार्य 70 प्रतिशत के लगभग पूरा हो चुका है। इसके तहत अब यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए विभाग एक्सेलेटर की सुविधा देने जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक पर खुदाई का कार्य किया जा चुका है।
सालों पहले सिरसा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाया गया था। यह एक मात्र ओवरब्रिजब्रिज ही यात्रियों के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने का का स्रोत है। इस फुट ओवरब्रिज से 30 प्रतिशत लोग ही आवागमन करते हैं, 70 प्रतिशत यात्री रेलवे लाइन से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हैं। इस कारण हादसों होने का खतरा ज्यादा रहता है। बुजुर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए फुट ओवरब्रिज पर चढ़ना और उतरना परेशानी भरा रहता है। जब ट्रेन का आवागमन होता है, तो लोग रेल की पटरियों पर भागकर दूसरे प्लेटफार्म तक जाते हैं।
#
:::::::::::::::::
प्रशासनिक भवन व यात्री कक्ष का कार्य लगभग पूरा
सिरसा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना तहत सुंदरीकरण किया जा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से प्रशासनिक भवन, यात्री कक्ष, प्लेटफार्म में बदलाव का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। मुख्य द्वार बनाया जा चुका है। पहले चरण में 16.98 करोड़ रुपये की राशि जारी हुई थी।
::::::::::::::::::::::
कोटस
रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर की सुविधा देने के लिए काम जारी है। खोदाई का कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके बाद बेस तैयार किया जाएगा, फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। एस्केलेटर के लिए बिजली की सुविधा बिल्कुल अलग रहेगी, जिससे उसके चलने में कोई बाधा उत्पन्न न हो। – विजय कुमार, सुपरवाइजर।
[ad_2]
Sirsa News: रेलवे स्टेशन पर होगी एस्केलेटर की सुविधा, काम शुरू