[ad_1]
कालांवाली। सोमवार रात्रि को रेलवे एरिया में स्थित कर्मचारियों के एक बंद का ताला तोड़कर चोर वहां से हजारों की नगदी व दो एलईडी आदि चोरी करके ले गए।
रेलवे में कार्यरत कर्मी राम कुमार के बेटे शिवा ने बताया कि उसका मामा बीमार होने के चलते उसका पिता व माता रिश्तेदारी में गए हुए थे ओर वह उनसे अलग रहता है। क्वार्टर में उसका छोटा भाई व बहन माता-पिता के साथ रहते है। कल वह रात्रि को दोनों क्वार्टर में ताला लगा कर उसके पास घर में आ गए। मंगलवार सुबह जब वे क्वार्टर में गए तो देखा कि क्वार्टर के गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर से दो एलईडी, पेटी में रखी तीस हजार की नगदी गायब थी। इसके अलावा चोर देसी घी व सरसों का तेल आदि कीमती सामान चोरी करके ले गए। सूचना मिलने पर कालांवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व भी रेलवे के एक क्वार्टर में चोरी की घटना हुई थी। इस सबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि क्वार्टर में रहने वाले रेलवे कर्मी राम कुमार के आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल लाई जाएगी।
[ad_2]
Sirsa News: रेलवे क्वार्टर से नगदी व दो एलईडी चोरी


