[ad_1]
सिरसा। रेलवे कॉलोनी में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के क्वार्टर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर हितेश कुमार ने बताया कि वह मूलरूप से राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाले हैं और फिलहाल रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 143 में रहते हैं। शनिवार सुबह वह हनुमानगढ़ में ट्रेनिंग के लिए गए थे। जाते समय घर के गेट को ताला लगाया था।
शाम को लौटे तो क्वार्टर के मेन गेट का ताला नहीं मिला। गेट खोलकर अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खोली तो सोने की चेन, हीरे की अंगूठी, चांदी की चेन, सोने की अंगूठी, चांदी की पाजेब व गुल्लक से 15 हजार की नकदी गायब थी।
[ad_2]
Sirsa News: रेलवे इंजीनियर के क्वार्टर से जेवर-नकदी चोरी


