[ad_1]
निजी बसों पर कार्रवाई करती आरटीओ की टीम। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रोड़ी। निजी बस चालकों की ओर से रूट का पालन न करने से परेशान गांव मत्तड़ के ग्रामीणों ने सीएम विंडो पर शिकायत दी। इस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को आरटीओ स्वयं बस स्टैंड पर पहुंचे और तीन निजी बसों के चालान काटे। बस संचालकों पर 13500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
गांव मत्तड़ के ग्रामीण सेवक सिंह, गुरलाभ सिंह, बब्बू सिंह, बलजीत सिंह ने बताया कि काफी सालों से परिवहन विभाग की ओर से निजी बसों के रूट बनाए गए हैं। आज तक कोई भी बस रूट के हिसाब से नहीं चली। इस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों को सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। बुधवार को आरटीओ ने कार्रवाई करते हुए रोड़ी स्थित पुराने बस स्टैंड पर टीम ने चालान काटे।
आरटीओ नरेंद्र राठी ने बताया कि रोड़ी से डबवाली वाया कालांवाली होकर जाने वाली निजी बसों के रूट रोड़ी के साथ लगते गांव मत्तड़ व अन्य गांवों से होकर गुजरने के लिए बना हुआ था। कोई भी निजी बस रूट नंबर 36 व 40 पर नहीं चल रही थी। बसों के चालान काटने के साथ उन्हें समझाया गया है कि पुन: इस प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, अन्यथा सभी रूटों को रद्द कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: रूट का पालन नहीं कर रहे थे निजी बसों चालक, तीन के काटे चालान


