in

Sirsa News: री-चेकिंग से तीन विषयों में बढ़े कुल 15 अंक Latest Haryana News

Sirsa News: री-चेकिंग से तीन विषयों में बढ़े कुल 15 अंक Latest Haryana News

[ad_1]

ओढां (सिरसा)। गांव नुहियांवाली के एनपीएस की छात्रा रक्षित गोदारा ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर आठवीं रैंक हासिल की है। उत्तर पुस्तिका की री-चेकिंग के बाद तीनों विषयों में 15 अंक बढ़े हैं।

#
Trending Videos

हरियाणा बोर्ड (एचबीएसई) की ओर से 17 मई को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। इसमें रक्षित की प्रदेश स्तर पर 18वीं रैंक रही थी।

इससे असंतुष्ट रक्षित ने 19 मई को अपनी हिंदी, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषयों की उत्तर पुस्तिका की री-चेकिंग के लिए आवेदन किया था। री-चेकिंग में रक्षित के हिंदी विषय में 10 अंक, सामाजिक विज्ञान में चार अंक और विज्ञान में एक अंक की बढ़ोतरी हुई।

इससे छात्रा रक्षित के तीनों विषयों में 15 अंक बढ़े। रक्षित ने परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। रक्षित का दावा है कि वह ओढां खंड में प्रथम, जिला स्तर पर द्वितीय और प्रदेश स्तर पर आठवें स्थान पर रहीं हैं।

स्कूल के निदेशक वकील गोदारा, सीएमडी सुमन गोदारा और प्राचार्य अजय कुमार ने रक्षित को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रक्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है।

[ad_2]
Sirsa News: री-चेकिंग से तीन विषयों में बढ़े कुल 15 अंक

Rewari News: चालीस मिनट की बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें  Latest Haryana News

Rewari News: चालीस मिनट की बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें Latest Haryana News

चिकित्सक की पहली प्राथमिकता होता है मरीज : डॉ. एसके सिंघल  Latest Haryana News

चिकित्सक की पहली प्राथमिकता होता है मरीज : डॉ. एसके सिंघल Latest Haryana News